4 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में हजारों विद्यार्थियों को मिलेगा अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना का लाभ

अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना के आनलाइन आवेदन का पोर्टल शुरू हो गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
राजस्थान में हजारों विद्यार्थियों को मिलेगा अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना का लाभ

राजस्थान में हजारों विद्यार्थियों को मिलेगा अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना का लाभ

जयपुर। अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना के आनलाइन आवेदन का पोर्टल शुरू हो गया है। सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने मंगलवार को पोर्टल को शुरू किया। मंत्री जूली ने बताया कि जो कॉलेज स्टूडेंट्स किराए पर रहते है। उनके आवास, भोजन आदि सुविधाओं के लिए पुनर्भरण राशि के रूप में अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना के अन्तर्गत 2 हजार रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे। यह राशि अधिकतम 10 महीने के लिए दी जाएगी। इसके लिए 15 दिसंबर तक आवेदन होंगे। इस योजना का लाभ शैक्षणिक सत्र 2022-23 में राजकीय महाविद्यालय की स्नातक अथवा स्नातकोत्तर कक्षाओं में नियमित रूप से अध्ययनरत एससी, एसटी, ओबीसी, एमबीसी, ईडब्लूएस और मायनरिटी के छात्रों को मिलेगा।
योजना के तहत अनुसूचित जाति के 1500, अनुसूचित जनजाति के 1500, अन्य पिछडा वर्ग के 750, अति पिछडा वर्ग के 750, आर्थिक पिछडा वर्ग के 500 व अल्पसंख्यक वर्ग के 500 विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा। विद्यार्थी विभागीय वेबसाइट पर आनलाइन आवेदन कर सकते है। इस अवसर पर शासन सचिव डॉ समित शर्मा, निदेशक हरि मोहन मीणा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।