
जयपुर . भारतीय सिनेमा की बात आमेर फोर्ट के बिना अधूरी सी रहती है। यहां आजादी से पहले फिल्मों की शूटिंग हो रही है। यह सिलसिला समय के साथ और बढ़ा है। बॉलीवुड के निर्माता-निर्देशकों को जब भी कोई एेतिहासिक फिल्म बनानी होती है तो उनको गुलाबी नगरी के इस एेतिहासिक फोर्ट की याद आती है। इन दिनों आमेर फोर्ट में फिल्म 'मणिकर्णिका' की शूटिंग चल रही है। अगले एक दो दिन में यहां युद्ध के दृश्य भी फिल्माए जाएंगे।
यह भी पढें : कंगना पहुंची जयपुर, घोडे पर सवार होकर लडेगीं युद्ध
आमेर में शूटिंग का सिलसिला 1924 में फिल्म 'लाइट ऑफ एशिया' से शुरू हुआ था। इस पूरी फिल्म की शूटिंग आमेर और जयपुर के महलों में हुई। इतिहास के जानकार लोग बताते हैं कि जयपुर के महाराजा ने फिल्म निर्माण में काफी रुचि दिखाई थी और असली आभूषण, पोशाकें, हाथी-घोड़े और सैनिक आदि उपलब्ध करवाए थे। इस फिल्म ने पूरी दुनिया में तहलका मचाया।
यह भी पढें : प्रदेश में 14 से 20 नवम्बर तक मनाया जाएगा बाल दिवस
'मुगल-ए-आजम' की ज्यादातर शूटिंग यहीं
भारतीय सिनेमा इतिहास की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक 'मुगल-ए-आजम' की ज्यादातर शूटिंग आमेर फोर्ट में ही हुई थी। यहां के शीश महल और मान सिंह महल में कई दृश्यों को फिल्माया गया था, वहीं फिल्म में युद्ध का दृश्य ट्रांसपोर्ट नगर के पास आमागढ़ के मैदान में हुए थे। शूटिंग के लिए तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के हस्तक्षेप के बाद गुलाबी नगरी में कई जगह से बिजली और टेलीफोन के खंभों को भी हटाया गया था।
इसलिए करते शूटिंग
फिल्म निर्माण से जुड़े लोगों की मानें तो यहां आमेर फोर्ट एेतिहासिक होने के साथ-साथ भव्यता का भी प्रमाण है। दीवान-ए-आम, शीश महल, मावठा और सागर की इसकी खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं। जब कोई ऐतिहासिक फिल्म की शूटिंग होती है तो इससे बेहतर कोई और विकल्प नहीं होता।
यह भी पढें : अब गुर्जर विशेष नहीं बल्कि अति पिछड़े कहलाएंगे, पिछड़े वर्ग का कोटा 26 फीसदी
इनकी हुई शूटिंग
बड़े मियां-छोटे मियां, खुदा गवाह, अजूबा, लाल बादशाह, बोल बच्चन, गर्व, तुमको न भूल पाएंगे, साजन चले ससुराल, बगावत समेत कई फिल्मों की शूटिंग यहां पर हुई है।
Published on:
26 Oct 2017 08:22 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
