जयपुर

अमित शाह 17 जुलाई को राजस्थान के दौरे पर, देंगे कई बड़ी सौगातें, 8,000 युवाओं को मिलेगा सरकारी नौकरी का तोहफा

Rajasthan Employment Fair: गुरुवार को आयोजित होने वाला यह उत्सव न केवल युवाओं के लिए रोजगार का अवसर लेकर आएगा, बल्कि प्रदेश के सहकारिता क्षेत्र को भी नई दिशा देगा। सभी की निगाहें इस ऐतिहासिक आयोजन पर टिकी हुई हैं।

less than 1 minute read
Jul 16, 2025
फाइल फोटो

Public Welfare Schemes: जयपुर। राजधानी जयपुर के ग्राम दादिया में गुरुवार को सहकार एवं रोजगार उत्सव का भव्य आयोजन होगा। इस कार्यक्रम में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। इस दौरान प्रदेश को सहकारिता के क्षेत्र में कई बड़ी सौगातें दी जाएंगी और युवाओं को रोजगार से जोड़ते हुए नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे।

कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बुधवार शाम दादिया पहुंचे। उन्होंने सभा स्थल का निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राज्य की डबल इंजन सरकार आमजन के सपनों को साकार कर रही है।

ये भी पढ़ें

Govt Job: राजस्थान में भर्ती परीक्षाओं की मैराथन: दो माह में 26 परीक्षा दिवस, हर तीसरे दिन पेपर

मुख्यमंत्री ने बताया कि सहकारिता गांव, किसान, गरीब और मजदूर से सीधे जुड़ी हुई है और इस क्षेत्र का विस्तार इन वर्गों के उत्थान में सहायक है। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार गृह विभाग को संसाधनों की पर्याप्त आपूर्ति कर रही है, जिससे पुलिस प्रशासन और अधिक प्रभावी ढंग से कार्य कर सके।

सभा स्थल पर मुख्यमंत्री ने आगंतुकों की सुविधा के लिए पेयजल, पार्किंग, बैठक, प्रदर्शनी स्थल और आवाजाही मार्गों की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने मानसूनी मौसम को देखते हुए बारिश से सुरक्षा के समुचित प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

गुरुवार को आयोजित होने वाला यह उत्सव न केवल युवाओं के लिए रोजगार का अवसर लेकर आएगा, बल्कि प्रदेश के सहकारिता क्षेत्र को भी नई दिशा देगा। सभी की निगाहें इस ऐतिहासिक आयोजन पर टिकी हुई हैं।

ये भी पढ़ें

Good News: राजस्थान में नीलाम खानों के संचालन को लेकर सरकार का बड़ा कदम, चार माह में 10 खानों के शुरू होने की तैयारी

Published on:
16 Jul 2025 10:54 pm
Also Read
View All

अगली खबर