28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर में दो फरवरी को होगा सामूहिक विवाह सम्मेलन, 51 जोड़े लेंगे फेरे

राजधानी जयपुर में दो फरवरी को सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन होगा।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर। राजधानी जयपुर में दो फरवरी को सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन होगा। हिंदू युवा वाहिनी राजस्थान एवं सनातन सेवा ट्रस्ट रजि. के तत्वावधान में विद्याधर नगर में सम्मेलन का आयोजन हो रहा है।

कार्यक्रम संयोजक केशव अरोड़ा ने बताया कि विवाह सम्मेलन से पहले 30 जनवरी को प्रातः 9 बजे से अमरनाथ महाराज के सानिध्य में हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ राधा गोविंद मंदिर सेक्टर 4 विद्याधर नगर जयपुर में किया जाएगा। उसके बाद 1100 महिलाओं की ओर से विशाल कलश यात्रा निकाली जाएगी। 30 जनवरी से 1 फरवरी तक देवी रितम कौशिक की अमृतमय वाणी से नानी बाई का मायरा किया जाएगा। 31 जनवरी को शाम 6 बजे से भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।

1 फरवरी को शाम 6 बजे से 9बजे तक विशाल कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। 2 फरवरी को सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन किया जाएगा। जिसमें 51 जोड़े फेरे ​लेंगे। शादी मे प्रत्येक जोड़े को सोने चांदी के गहने, कपड़े , बर्तन, फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक समान व अन्य उपहार दिए जाएंगे।