14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Pahalgam attack: पहलगाम हमले को लेकर राजस्थान में आक्रोश, कई शहरों में विरोध प्रदर्शन

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में राजस्थान के विभिन्न शहरों में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। शनिवार को कई शहरों में बाजार और निजी शिक्षण संस्थान बंद रहे।

2 min read
Google source verification

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पिछले दिनों हुए आतंकी हमले में 28 निर्दोष लोगों की हत्या से आमजन आहत है। घटना को लेकरा राजस्थान के कई शहरों में लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। राजधानी जयपुर समेत कई शहरों में लोग सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। शनिवार को पहलगाम हमले के विरोध में सीकर, झालावाड़, झुंझुनूं, अजमेर, डूंगरपुर जिले में कई कस्बों में बाजार बंद रहे और लोगों ने नारेबारी कर विरोध प्रदर्शन किया।

सीकर, चूरू, झुंझुनूं, झालावाड़ बंद, तनावपूर्ण हालात

सीकर के श्रीमाधोपुर और अजीतगढ़ कस्बे में पहलगाम में आतंकवादी हमले के विरोध में शनिवार को बाजार बंद रहे। कृषि उपज मंडी भी बंद रहने पर जींस का कारोबार ठप रहा। अजीतगढ़ कस्बे में विरोध प्रदर्शन के दौरान निकाली रैली समुदाय विशेष इलाके से गुजरने पर तनाव की स्थिति बन गई। पुलिस ने समय रहते हालात संभाले। सर्व हिन्दू समाज के आव्हान पर प्रमुख बाजार बंद रहे। अजीतगढ़ में शाम को श्रद्धांजलि सभा में मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।

डूंगरपुर जिले में सागवाड़ा कस्बे में शनिवार को सर्व समाज के आव्हान पर बाजार बंद रहे। सागवाड़ा नगर के गोल चौराहे पर लोग एकत्रित हुए और घटना में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। आक्रोशित लोगों ने पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला भी फूंका। इसके बाद गोलल चौराहे से सागवाड़ा एसडीएम ऑफिस तक रैली भी निकाली।

चूरू और रतनगढ़ भी आतंकी हमले के विरोध में शनिवार को बंद रहा। सर्व समाज के आव्हान पर व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। झालावाड़ जिले में खानपुर कस्बे की मंडी में व्यापार ठप रहा। पहलगाम हमले के विरोध में व्यापारियों ने कारोबार बंद रखा। झुंझुनूं शहर में शनिवार को पहलगाम हमले के विरोध में बाजार बंद रहे। निजी शिक्षण संस्थाओं ने भी बंद को समर्थन दिया।

यह भी पढ़ें: भूकंप से धूज रही धरती, तीव्रता का आकलन, लेकिन अलर्ट की तकनीक का इंतजार