
Elephant demo pic
जयपुर
आमेर में हाथी गांव से आमेर की ओर आ रहे एक हाथी का आज सवेरे गुस्सा फूट गया। आमेर महल से कुछ ही दूरी पर आमेर बस स्टैंड के नजदीक से गुजरने के दौरान हाथी ने एक युवक को जमीन सुंघा दी। उसे सूंड में पकडकर खींचा, हवा में घुमाया और सड़क पर दे मारा। उसे पैर से कुलचने की कोशिश की। इस दौरान महावत और वहां मौजूद अन्य लोगों की सूझबूझ काम आई।
कुछ ने हाथी को काबू किया और कुछ ने उसके पैरों के पास से सड़क पर गिरे युवक को खींच लिया। उसके कई जगहों पर चोटेे आई हैं। गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि आमेर बस स्टैंड के नजदीक मिठाईयों की दुकान करने वाला एक व्यक्ति हर दिन हाथी को कचोरी या समोसा खिलाता था। आज भी यही रूटीन था, लेकिन कचोरी खाने के बाद हाथी को अचानक गुस्सा आ गया।
उसने कचोरी खिलाने वाले पर हमला कर दिया। हाथी को वापस हाथी गांव भेज दिया गया है। उसकी जांच पड़ताल के लिए मेडिकल टीम को रवाना कर दिया गया है । महावत को निर्देश दिए गए हैं कि फिटनेस सर्टिफिकेट आने पर ही अब आमेर में हाथी की एंट्री होगी।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी जयपुर शहर में इस तरह की वारदात आमेर मे ही हो चुकी। आमेर में कुछ सप्ताह पहले एक हाथी ने उसके आगे खड़े होकर सेल्फी ले रहे पर्यटक को भी इसी तरह से उठाकर सड़क पर पटका था। उसे भी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
Published on:
24 Oct 2022 12:27 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
