27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चौमूं की बेटी ने बढ़ाया मान: राजस्थान अंडर-19 की महिला क्रिकेट टीम में चयन

सामान्य परिवार में पली बढी दूल्हासिंह की ढाणी चौमूं की बेटी अंजली गौरा का राजस्थान महिला अंडर 19 की महिला क्रिकेट टीम में चयन हुआ है। अंजली का कहना है कि उसका देश के लिए खेलने का सपना है।

less than 1 minute read
Google source verification
Anjali Gaura selected in Rajasthan Under 19 women cricket team

चौमूं (जयपुर)। सामान्य परिवार में पली बढी दूल्हासिंह की ढाणी चौमूं की बेटी अंजली गौरा का राजस्थान महिला अंडर 19 की महिला क्रिकेट टीम में चयन हुआ है। अंजली का कहना है कि उसका देश के लिए खेलने का सपना है। क्रिकेटर गौरा अंडर 19 चैलेंचर ट्रॉफी में खेल चुकी हैं, जिसमें उसका शानदार प्रदर्शन रहा था, जिसके दम पर वह अंडर 19 टीम में जगह बनाने में सफल हुई हैं।

ऑलराउंडर गौरा ने बताया कि स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता से खेलना शुरू किया था। उसके पिता एनआर गोरा का भी प्रशिक्षण में सहयोग मिला। उसके पिता जिम ट्रेनर और क्रिकेटर भी हैं, जो चौमूं में खिलाडिय़ों को क्रिकेट के गुर सिखा रहे हैं। मां मंजू देवी गृहिणी हैं। खुद अंजलि तीन बहन-भाइयों में सबसे बड़ी हैं।

गौरा की कामयाबी पर विधायक रामलाल शर्मा, पूर्व पार्षद शैलेन्द्र चौधरी, कालूराम जाट, भाजपा नेता शंकर गोरा, पूर्व छात्रसंघ महासचिव धर्मा नागा, सीमा पालावत, गजेन्द्र सेरावत, अशोक गोरा आदि ने खुशी जताई है।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में यहां साल में आठ माह जलमग्न रहते हैं संगमेश्वर महादेव, पढ़ें पूरी खबर

हरियाणा में होगी प्रतियोगिता
क्रिकेटर गौरा ने बताया कि 8 अक्टूबर से हरियाणा में राजस्थान अंडर-19 की प्रतियोगिता होंगी। इसमें बेहतर प्रदर्शन को लेकर उत्साहित हैं। उनके अलावा राजस्थान अंडर-19 की टीम में कप्तान सिद्धी शर्मा, उप कप्तान अनाया गर्ग, अंजली गौरा, चहक भातरा, रुतबा चौधरी, वंशिका यादव, पार्वती, गंगा चौधरी, विजतिता चौहान, श्रेया जोशी, रितू लोदा, अल्पना रावत, सीजे भाटी, माही सेठी, तनिका शर्मा, अनुष्का चौधरी आदि शामिल हैं।

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग