31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आंजना ने बनाया स्लोगन, लिखा ईमानदारी का केंद्र है, भैया ये विश्वेंद्र हैं

राजस्थान के पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह अपनी बेबाक बयानबाजी के लिए जाने जाते हैं। गलत नीतियों को लेकर कई बार वो खुद की सरकार पर ही जुबानी हमला बोल चुके हैं। विपक्ष यानि भाजपा भी हमेशा उनका समर्थन करती आई है। अब सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना ने भी विश्वेंद्र को लेकर ट्वीटर पर एक स्लोगन दिया है 'ईमानदारी का केंद्र है, भैया ये विश्वेंद्र है'।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Jun 05, 2020

आंजना ने बनाया स्लोगन, लिखा ईमानदारी का केंद्र है, भैया ये विश्वेंद्र हैं

आंजना ने बनाया स्लोगन, लिखा ईमानदारी का केंद्र है, भैया ये विश्वेंद्र हैं

जयपुर।

राजस्थान के पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह अपनी बेबाक बयानबाजी के लिए जाने जाते हैं। गलत नीतियों को लेकर कई बार वो खुद की सरकार पर ही जुबानी हमला बोल चुके हैं। विपक्ष यानि भाजपा भी हमेशा उनका समर्थन करती आई है। अब सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना ने भी विश्वेंद्र को लेकर ट्वीटर पर एक स्लोगन दिया है 'ईमानदारी का केंद्र है, भैया ये विश्वेंद्र है'।

दरअसल विश्वेंद्र सिंह ने उदयलाल आंजना द्वारा डाली गई अपने साफे से जुड़े फोटों की पोस्ट को लाइक करते हुए लिखा कि साफे में खूब जम रहे हो 'लाल के लाल उदय लाल जी'। विश्वेंद्र के ये कमेंट आते ही सहकारिता मंत्री ने तुरंत ट्वीटर पर जवाब दिया कि मेरे विधानसभा क्षेत्र के परिवारजनों द्वारा मुझे दिया गया अलंकरण लाल का लाल आप तक भी पहुंच गया है, इसलिए अब लगे हाथों आपको भी एक स्लोगन दे देता हूं। इस पर आंजना ने लिखा कि 'ईमानदारी का केंद्र है, भईया ये विश्वेंद्र है'।

सियासी गलियारों में चर्चा शुरू

उदयलाल आंजना और विश्वेंद्र सिंह का यह ट्वीट सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है। आंजना ने विश्वेंद्र की ओर से सरकार पर उठाए गए सवाल पर कभी कोई बयान नहीं दिया और ना ही सोश्यल मीडिया पर उनका समर्थन किया, लेकिन उन्होंने पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह को ईमानदार छवि का नेता करार दे दिया है।