
पाकिस्तान गई अंजू का ऑडियो वायरल।
Anju in Pakistan: फेसबुक फ्रेंड से पाकिस्तान मिलने पहुंची राजस्थान के भिवाड़ी की अंजू रफाइल का मंगलवार को एक वीडियो सामने आया था। वीडियो में पाकिस्तानी युवक नसरुल्लाह के साथ अंजू सैरसपाटा करती नजर आ रही है। अब अंजू का एक और नया वीडियो सामने आया है। इस चार मिनट के वीडियो में ब्लॉगर नुमान खान ने बताया कि अंजू और नसरुल्लाह का वीडियो दो दिन पहले मैंने ही शूट किया है। उन्होंने बताया कि वह एक ब्लॉगर है और अपने क्षेत्र का टूरिज्म एंबेसडर हूं। अपर दीर में कोई धूमने आता है, राय लेकर उनका वीडियो मैं ही बनाता हूं, ताकि हमारे क्षेत्र का प्रमोशन हो सके और लोगों को इसके बारे में पता चल सके।
नुमान खान ने बताया कि लोगों से जानकारी मिली की अंजू नाम की लड़की भारत से आई है। उनकी खबरें और वीडियो सोशल मीडिया पर देखा था। इसके बाद नसरुल्लाह से संपर्क किया और अंजू से मिलने की इच्छा जताई। इसके बाद हम एक होटल मिले और वीडियो सहमति मांगी तो हां कर दिया। इसके बाद मैंने यह वीडियो शूट किया। नोमान ने कहा कि ये कोई वेडिंग शूट नहीं था, ये एक साधारण ट्रैवल शूट था।
गौरतलब है कि मंगलवार को अंजू और नसरुल्लाह का एक वीडियो भी सामने आया था। वीडियो 'अंजू वेड्स नसरुल्लाह' शीर्षक से जारी किया गया। वीडियो में वादियों में दोनों हाथ पकड़कर चलते और एक-दूसरे के करीब बैठे हुए नजर आ रहे हैं।
देखें वीडियो अब क्या बोली अंजू -
Published on:
26 Jul 2023 10:19 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
