18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ankita Bhandari Murder Case: अंकिता को 12वीं में मिले थे 88 प्रतिशत अंक, पहली ही नौकरी में पूर्व मंत्री विनोद आर्य के पुत्र ने की हत्या

Ankita Bhandari Murder Case: पूर्व मंत्री विनोद आर्य के पुत्र ने अंकिता भंडारी की हत्या इसलिए कर दी कि वह उनके काले कारनामों का राज जान गई थी और वह उनके इस अनैतिक धंधे में शामिल नहंी हो रही थी। अंकिता में मनोबल और उच्च नैतिक मूल्यों वाली लड़की थी। अंकिता भंडारी अपने गांव में सबसे बेहतर शिक्षा में प्रदर्शन करने वाली लड़की थी। 12वीं की परीक्षा में उसने 88 प्रतिशत अंक प्राप्त करके अपने गांव का मान बढ़ाया था।

2 min read
Google source verification
ankita bandari.jpg

Ankita Bhandari Murder Case: पूर्व मंत्री विनोद आर्य के पुत्र ने अंकिता भंडारी की हत्या इसलिए कर दी कि वह उनके काले कारनामों का राज जान गई थी और वह उनके इस अनैतिक धंधे में शामिल नहंी हो रही थी। अंकिता में मनोबल और उच्च नैतिक मूल्यों वाली लड़की थी। अंकिता भंडारी अपने गांव में सबसे बेहतर शिक्षा में प्रदर्शन करने वाली लड़की थी। 12वीं की परीक्षा में उसने 88 प्रतिशत अंक प्राप्त करके अपने गांव का मान बढ़ाया था।

अंकिता ने 12वीं के बाद होटल मैनेजमेंट का कोर्स किया और सिर्फ एक महीने पहले इस होटल में अपनी पहली नौकरी पाई थी। वह बहुत मेंहनत से अपनी नौकरी कर रही थी कि उस पर इन गिद्ध पुत्रों की निगाह पड़ गई और इसका हश्र यह हुआ कि जब उसने इनकी बात नहीं मानी तो पूर्व मंत्री विनोद आर्य के पुलकित आर्य ने हत्या कर दी।

अंकिता भंडारी मर्डर केसः 7 दिन बाद मिली लाश, BJP नेता के बेटे पर देह व्यापार का आरोप, जानिए अब तक की 10 बड़ी बातें

पौड़ी गढ़वाल की रहने वाली अंकिता भंडारी 18 सितंबर से गायब थी। इस बात की जानकारी होने पर पहले अंकिता के परिजनों ने उसे तलाशा और फिर उसे दिन पुलिस को अंकिता के गायब होने की खबर दी। पुलिस ने भी इसी दिन अंकिता के गुमशुदा होने की प्राथमिकी दर्ज कर ली।

सीसीटीवी से खुली अंकिता के हत्या की साजिश

अंकिता की हत्या की साजिश का खुलासा सीसीटीवी फुटेज से हुआ। अंकिता की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद जब रिसार्ट में पूछताछ शुरू हुई तो पहले तो मैनेजर और मालिक पुलकित आर्य ने झूठी कहानी बताई लेकिन जब सीसीटीवी पुलिस खंगाला तो पूरे जुर्म की साजिश का खुलास हो गया। सीसीटीवी में अंकिता मंत्री पुत्र पुलकित आर्य के साथ जाते हुए तो दिखी लेकिन आते हुए नहंी और फिर जब पुलिस ने सख्ती बरती तो हत्या की हर परत खुल गई।

यह भी पढ़ें
अंकिता भंडारी मर्डर केसः बीजेपी नेता के बेटे के रिजॉर्ट पर चला बुलडोजर

आरोपियों हत्या कबूल करते हुए बताया कि पुलकित आर्य और उसके दो दोस्त अंकिता को लेकर बैराज गए थे। यहां सभी ने शराब पी। इसके बाद अंकिता धमकी देने लगी कि वह सभी को बता देगी कि पुलकित उस पर रिसॉर्ट के कस्टमर्स के साथ शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाता है। इसी बीच अंकिता भंडारी ने पुलकित का मोबाइल फेंक दिया और दोनों में झगड़ा शुरू हो गया। फिर तीनों ने अंकिता भंडारी को गंगा में धक्का दे दिया और तीनों वापस आ गए।