14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

12 अक्टूबर को हो सकता है विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान

www.patrika.com/rajasthan-news/

2 min read
Google source verification
MP Election 2018

बड़ी खबर : विधानसभा चुनाव में स्पेशल ऑफीसर के रूप में तैनात रहेंगे ये अधिकारी

जयपुर। राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में चुनावी घमासान शुरू हो चुका है। भाजपा-कांग्रेस दोनों चुनावी समर में उतर चुके हैं, इस बात से बेफिक्र कि चुनाव किस तारीख को होंगे।

केन्द्रीय एवं राज्य निर्वाचन विभाग चारों राज्यों राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में चुनाव कराने के लिए पूरी तरह तैयार है। आयोग तो तेलांगना का चुनाव भी इन चारों राज्यों के साथ कराने के लिए अपनी तैयारी को अंतिम रूप दे चुका है।

संभव है कि आयोग पांच राज्यों में एक साथ चुनाव की तारीखों का ऐलान करे, मुख्य चुनाव आयुक्त ओ.पी. रावत इस बात के संकेत भी दे चुके हैं। रावत शनिवार को इलेक्शन मैनेजमेंट बॉडी की बैठक में भाग लेने मनीला जाएंगे। वे वहां से बुधवार को दिल्ली लौटेंगे। उम्मीद है कि इसके बाद 12 अक्टूबर को चुनाव तारीख का ऐलान किया जाए।

चुनाव एक साथ कराने हैं तो आयोग को 15 दिसम्बर से पहले मिजोरम में सरकार का गठन कराना होगा। मिजोरम में इस वर्ष 15 दिसम्बर तक मौजूदा सरकार काबिज रह सकती है। आयोग चुनावी राज्यों में मतदान कि तिथि जरूर अलग-अलग घोषित कर सकता है लेकिन मतगणना एक ही दिन होगी। ऐसे में अधिकतम 15 दिसम्बर से पहले सभी राज्यों का परिणाम आ जाएगा। राजस्थान में 20 जनवरी को मौजूदा सरकार का पहला सत्र शुरू हुआ था। अर्थात आयोग को 19 जनवरी तक नई सरकार का गठन कराना जरूरी है।

6 माह पूर्व जारी हो सकती है अधिसूचना
नियम के मुताबिक आयोग सरकार का कार्यकाल खत्म होने से अधिकतम ६ माह पहले तक चुनाव अधिसूचना जारी कर सकता है। आयोग सूत्रों के अनुसार चुनाव प्रक्रिया खत्म करने में न्यूनतम 45 दिन लगते हैं। सामान्यत: आयोग ३ माह या उसके बाद तारीखों का ऐलान करता आया है। ऐसे में आयोग को अधिकतम 15 दिसम्बर तक चुनाव की तारीख का ऐलान करना होगा। पिछले दिनों मुख्य चुनाव आयुक्त रावत के नेतृत्व में जयपुर आया पूर्ण आयोग चुनाव संबंधी सभी तैयारियों की समीक्षा करके जा चुका है।

राज्य————————————सरकार का कार्यकाल
राजस्थान—————————20 जनवरी, 2019 तक
मध्य प्रदेश————————07 जनवरी, 2019 तक
छत्तीसगढ—————————05 जनवरी, 2019 तक
मिजोरम——————————15 दिसम्बर, 2018 तक


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग