scriptवार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन, 200 से ज्यादा छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित | Annual prize distribution ceremony organized, more than 200 students were honored | Patrika News
जयपुर

वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन, 200 से ज्यादा छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

समारोह में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर रंगारंग प्रस्तुतियां दी। सामाजिक एवं संस्कृत विविधताओं को विभिन्न नृत्य एवं गीतों के माध्यम से प्रस्तुत किया।

जयपुरOct 01, 2024 / 09:32 pm

Manish Chaturvedi

जयपुर। शास्त्री नगर स्थित टैगोर विद्या भवन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ। मानसरोवर स्थित टैगोर इंटरनेशनल स्कूल के दीप स्मृति सभागार में समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीएल सोनी (रिटायर्ड डीजी, एसीबी), विशिष्ट अतिथि करिश्मा हाडा ( प्रेसिडेंट, नेशनल वुमेन विंग) रही।
समारोह में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर रंगारंग प्रस्तुतियां दी। सामाजिक एवं संस्कृत विविधताओं को विभिन्न नृत्य एवं गीतों के माध्यम से प्रस्तुत किया।

समारोह में 200 से ज्यादा विद्यार्थियों को शैक्षणिक एवं सह शैक्षिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर पुरस्कार, प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त सहशैक्षिक गतिविधियों यथा गायन, वादन, निबंध, नाटक, राखी, मेहंदी, खेलकूद आदि में सर्वश्रेष्ठ छात्र-छात्रा को भी पुरस्कार प्रदान किए गए।
साल 2023—24 के लिए सर्वश्रेष्ठ छात्र एवं छात्र के रूप में अक्षय अंजना एवं चंद्रकांता सुथार को पुरूस्कृत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान निदेशक पी​डी सिंह ने दीप प्रज्जवलन कर किया। कार्यक्रम में सीईओ रुचिरा सोलंकी, प्राचार्य कमल राठौड़ व अन्य उपस्थित रहे।

Hindi News / Jaipur / वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन, 200 से ज्यादा छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

ट्रेंडिंग वीडियो