
police
जयपुर/
राज्य में लोगों की सुरक्षा के लिए जल्द ही एक और बटालियन तैयार होने वाली वाली है। राज्य सरकार ने नवगठित मेवाड़ भील कोर बटालियन बांसवाड़ा के लिए 842 पदों की मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही बटालियन के लिए करीब 56 करोड़ का बजट भी जारी कर दिया है। वित्त विभाग की सहमति के बाद बुधवार को गृह विभाग से प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति के आदेश जारी किए गए।
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने इस साल बजट में मेवाड़भील कोर बटालियन बांसवाड़ा के गठन की घोषणा की थी। घोषणा के बाद पुलिस मुख्यालय से बटालियन के गठन का प्रस्ताव गृह विभाग भेजा गया। गृह विभाग में परीक्षण के बाद प्रस्ताव वित्त विभाग भेजा गया। वित्त विभाग ने इस प्रस्ताव पर सहमति जारी कर दी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री की बजट घोषणा पूरी हो गई।
पदों व बजट में कटौती ..
बटालियन के लिए मुख्यमंत्री ने बजट में 1 हजार 161 कांस्टेबल्स की भर्ती की घोषणा की थी। वहीं बटालियन पर 110 करोड़ 73 लाख का खर्च प्रस्तावित बताया था। दूसरी ओर वित्त विभाग ने बटालियन के लिए पिफलहाल 842 पदों को मंजूरी दी है। वहीं बजट भी महज 56 करोड़ रुपए का स्वीकृत किया है।
मंजूरी के साथ लगाई शर्तें ...
वित्त विभाग ने बटालियन के लिए पदों व बजट प्रस्ताव को सहमति देने से पहले कुछ शर्तें लगाई है। इसके अनुसार निर्माण कार्यो के लिए विभाग भूमि आंवटन के साथ तकनीकी अनुमान एवं औचित्य सहित प्रस्ताव प्रस्तुत करेगा। हथियार पुलिस आधुनिकीकरण योजना से उपलब्ध कराए जाएंगे। विभाग भर्ती एवं कार्यालय भवन निर्माण के बाद फर्नीचर, टेलीफोन, फैक्स मशीन, फॉटोकॉपीयर, रसोई गैस कनेक्शन, वायरलैस उपकरण, चिकित्सा उपकरण एवं दवाऐं आदि की आवश्यकता का प्रस्ताव भेजेगा। वहीं वर्दी खरीद का उपलब्ध कराई जाएगी। वाहनों की खरीद बटालियन की आवश्यकता होने पर की जाएगी।
बटालियन इन पदों की मंजूरी ...
सरकार ने बटालियन के लिए कमाण्डेन्ट व डिप्टी कमांडेंट एक—एक, सहायक कमांडेंट तीन, कंपनी कमांडर 6,प्लाटून कमांडर 18,हैड कांस्टेबल 121 तथा कांस्टेबल के 623 पद सृजित किए गए हैं। इनके अलावा सहायक लेखाधिकारी ग्रेड—2 व कार्यालय सहायक के एक—एक, वरिष्ठ लिपिक के तीन, कनिष्ठ लिपिक के दो, कुक 15, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी 7, दफ्तरी 3 के पद भी होंगे। इसी तरह वायरलैस स्टॉफ में एक निरीक्षक, दो उप निरीक्षक, तीन हैडकांस्टेबल, चार कांस्टेबल तथा 26 कांस्टेबल तथा मेडिकल स्टॉफ में एक डॉक्टर, दो नर्स व एक चपरासी के पद रखे गए हैं।
इनका होगा निर्माण ...
बटालियन के लिए प्रशासनिक भवन, कोट, आरमोर शॉप,डिस्पेंसरी, कैंटीन, मैस, वाटर ट्यूबवेल व टैंक, आवास सहित अन्य निर्माण कराए जाएंगे।
इनसे पकड़ेगी गति ...
बटालियन के लिए एक कार, चार जीप, 17 मिनीबस, दो बस, पांच ट्रक, एम्बुलेंस सहित अन्य उपकरण खरीदे जाएंगे। कमांडेट के लिए कार खरीदना प्रस्तावित किया गया है।
Published on:
02 May 2018 09:16 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
