15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हैवानियतः पति के साथ अलावा ताप रही 21 साल की पत्नी को उठा ले गए.. मारा, पीटा, नोंचा,

उधर घटना के बाद से गांव में पुलिस के खिलाफ माहौल बनने लगा है।

2 min read
Google source verification
rape.jpg

शर्मनाक! दहेज के लिए बहू के साथ हैवानियत, कार नहीं देने पर ससुर और देवर ने किया गैंगरेप, पति ने दिया साथ

जयपुर
प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा अब भी बड़ा सवाल है। घर के बाहर क्या, घर के अंदर ही महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। अलवर और उदयपुर में हुई दो हृदय विदारक घटनाओं के बाद अब सवाई माधोपुर से बड़ी घटना सामने आई है। जिले के मलारना डूंगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। दो नामजद आरोपियों की तलाश में पुलिस पूरे जिले में छापे मार रही है। उधर घटना के बाद से गांव में पुलिस के खिलाफ माहौल बनने लगा है।

पति के साथ सर्दी में अलाव ताप रही थी 21 वर्षीय विवाहिता, रात दस बजे रेप
दर्ज मामले के आधार पर पुलिस ने बताया कि गांव में रहने वाली 21 वर्षीय विवाहिता अपने पति के साथ घर के पास ही अलावा ताप रही थी। बुधवार रात को वह घर के बाहर पति के साथ बैठी थी। जेठ जेठानी और परिवार के अन्य सदस्य घर के अंदर ही थे। इसी दौरान गांव के ही दो लोग आए। उनमें से एक विवाहिता के पति को थड़ी तक बीड़ी सिगरेट लेने के लिए ले गया। दूसरा व्यक्ति विवाहिता से बात करते हुए उसका हाथ पकडकर जबरन खेत में ले गया। उसके बाद विवाहिता से रेप किया। विवाहिता के चीखने चिल्लाने पर घर के अंदर से जेठ जेठानी वहां पहुंचे और उसके बाद आरोपी वहां से भाग गया। पीडि़ता गुरुवार को पूरे दिन और रात डर के मारे घर में दुबकी रही। गुरुवार देर रात मलारना डूंगर थाने में परिवार के सदस्य उसे लेकर पहुंचे तो उसने केस दर्ज कराया है।

अलवर केस में पुलिस के हाथ सुराग, लेकिन
उधर अलवर केस में पुलिस की जोमेटो थ्यौरी पूरी तरह से काम नहीं कर रही है। तीन दिन से जोमेटो लड़कों से पूछताछ के बाद भी अभी तक पुलिस इसका खुलासा नहीं कर सकी हैं। जयपुर में भर्ती पीडिता के परिजनों को अब मीडिया से मुलाकात की अनुमति नहीं है। पुलिस अफसर इस पूरे मामले को लेकर फूंक फूंक कर कदम रख रहे हैं। पुलिस इस पूरे मामले में अभी तक कोई भी खुलासा नहीं कर रही है।

उदयपुर गैंग रेप केस, पीडि़ता की आज हो सकती है सर्जरी
उदयपुर के कुराबड में आदिवासी महिला के साथ गुरुवार रात हुए गैंगरेप के बाद अब पीडि़ता की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाइक सवार तीन युवकों की तलाश में आसपास के बीस से भी ज्यादा गावों में पुलिस ने छापेमारी शुरु कर दी है। आरोपियों की पहचान नहीं हो सकी है। रात के समय गांव लौटने वाले युवकों के बारे में पडताल की जा रही है।