20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान विधानसभा के बाहर एक और शख्स ने किया हंगामा…यहां जानें पूरा मामला

राजस्थान विधानसभा सत्र के दूसरे दिन गुरुवार को दो अजीब घटना हुई। एक मामले में ऑटोचालक विधानसभा परिसर के अंदर जूता फेंक रवाना हो गया, वहीं दूसरे मामले में एक व्यक्ति अलग ही अंदाज में विरोध करने विधानसभा के बाहर गेट तक पहुंच गया।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Nupur Sharma

Dec 22, 2023

balmukund_acharya.jpg

राजस्थान विधानसभा सत्र के दूसरे दिन गुरुवार को दो अजीब घटना हुई। एक मामले में ऑटोचालक विधानसभा परिसर के अंदर जूता फेंक रवाना हो गया, वहीं दूसरे मामले में एक व्यक्ति अलग ही अंदाज में विरोध करने विधानसभा के बाहर गेट तक पहुंच गया। इस सुरक्षा चूक से पुलिसकर्मी भी सकते में आ गए। दोनों ही घटना चर्चा का विषय बनी रही।

यह भी पढ़ें : कृपाल जघीना हत्याकांड: आरोपी विश्वेंद्र और हरपाल की हाइकोर्ट से जमानत, दोनों वकीलों के बीच 45 मिनट तक चली बहस

ऑटो रोका, जूता उतारा और अंदर फेंका
दोपहर 2.20 बजे एक ऑटो चालक ने विधानसभा गेट के बाहर ऑटो रोका। बातें करते-करते ही पैरों में से जूता उतारा और गेट की तरफ बढ़ा। यहां से जूता अंदर फेंका, जो अंदर जा रही गाड़ी की छत पर गिरा। इस दौरान वह कहता रहा कि भजनलाल को मुख्यमंत्री उन्होंने बनाया है। यदि उसे गिरफ्तार किया जाता है तो जमानत भी वही कराएंगे। गंभीर यह है कि इतनी बात होने के बावजूद सुरक्षाकर्मियों व पुलिस को घटना की जानकारी ही नहीं लगी। वे केवल उसे वहां से ऑटो हटाने के लिए कहते रहे। ऑटोचालक के रवाना होने पर जब पुलिसकर्मियों को मीडियाकर्मियों को वास्तविक स्थिति का पता चला तो होश उड़ गए। मीडियाकर्मियों से ऑटो का नंबर लिया और फिर चालक को ढूंढना शुरू किया। घटना के दौरान वहां काफी भीड़ भी लग गई।

यह भी पढ़ें : राजस्थान के इस जिले में थम नहीं रहा गलसुआ रोग, अब घर-घर में हो रहा है सर्वे

बालमुकुंदाचार्य ने सिर से हटाई चप्पल
एक युवक विधानसभा के बाहर पहुंच गया। युवक ने सिर पर चप्पल पर बांध रखी थी, गले में मटकी लटका रखी और पीछे की तरफ झाड़ू बांध रखी थी। यह व्यक्ति गेट की तरफ बढ़ रहा था। इसी दौरान विधायक बालमुकुंदाचार्य ने अपनी गाड़ी वहां रुकवाई और युवक को इस अवस्था में देख बातचीत की। फिर खुद गाड़ी से उतरे और व्यक्ति के सिर से चप्पल हटाई और मटकी की रस्सी खोली। युवक की आप बीती सुनी और कहा कि चिंता मत करो सब कुछ ठीक होगा। फिर उसे दुपट्टा ओढ़कर वहां जाने के लिए कहा। पुलिसकर्मी युवक को वहां से ले गए।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग