
जयपुर।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस बार ब्यूरो के हत्थे एसीटीओ कुलदीप गोदारा रिश्वत की राशि लेते रंगे हाथ धरे गए हैं। गोदारा को 50 हज़ार रूपए की राशि के साथ ट्रेप किया गया है। गौरतलब है कि एसीटीओ आरएएस कैडर का अधिकारी होता है।
दरअसल परिवादी ने एसीबी में शिकायत दी थी कि उसकी फर्म राजावत सैल्स में 5 लाख 34 हजार रूपये का मिसमैच बना था। इस पैनल्टी को रफा-दफा करवाने और उसके सीज बैंक अकाउंट को खोलने की ऐवज में कुलदीप ने परिवादी से 3 लाख रूपए में मामला तय किया। इसमें से 2 लाख 75 हजार रूपए आरोपी एसीटीओ पहले ही ले चुका था। लेकिन आरोपी एसीटीओ कुलदीप ने परिवादी रविंद्र से फिर 1 लाख रूपए मांगे। इस पर परिवादी सीधा एसीबी के पास पहुंच गया और आरोपी एसीटीओं की शिकायत कर दी। इसके बाद एसीबी के कहने पर परिवादी ने एसीटीओ से एक लाख नहीं होने की बात कही और मामला 50 हजार रूपये में सैटल हुआ।
एसीबी की टीम ने परिवादी को 50 हजार रूपये देकर गोदारा के पास भेजा और जैसे गोदारा ने 50 हजार रूपये लिये उसे ट्रेप किया है। आरोपी ने परिवादी को अपनी गाडी में बैठाया और 50 हजार रूपये ले लिए। जैसे ही उसने 50 हजार रूपये गाडी के डेशबोर्ड में रखे एसीबी ने कुलदीप को ट्रेप कर लिया।
एसीबी अफसरों के मुताबिक़ परिवादी ने कुछ दिन पहले इस सम्बन्ध में ब्यूरो अधिकारियों के पास पहुंचकर शिकायत की थी। इसके बाद मामले का सत्यापन करवाया गया। शिकायत सही पाए जाने के बाद ट्रेप की कार्रवाई को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया।
एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरोत्तम वर्मा की अगुवाई में ट्रेप की कार्रवाई झालाना स्थित कार्यालय में की गई। बताया जा रहा है कि गोदारा ने रिश्वत की राशि लेने के लिए परिवादी को दफ्तर में ही बुला लिया था। जैसे ही आरोपी अफसर ने राशि ली ठीक उसी समय पहले से ही टाक लगाए बैठे एसीबी की टीम ने दबिश दे दी और आरोपी को रिश्वत राशि के साथ रंगे हाथ अरेस्ट कर लिया।
जानकारी के मुताबिक़ परिवादी पर लगभग 5 लाख 34 हज़ार रूपए की पेनल्टी लगी हुई थी। इसे रफा-दफा करने और रिफंड करवाने के लिए कुछ बिल्स लगाए जाने थे। लेकिन परिवादी द्वारा दिए गए बिल्स मिसमैच होने की वजह से आरोपी रिफंड देने में आना-कानि कर रहा था। काम करवाने के बदले घूस की डिमांड की गई थी।
मुंह छिपाता रहा आरोपी
घूस की राशि के साथ रंगे हाथ ट्रेप होने के बाद मौके पर मीडियाकर्मियों का जमावड़ा लग गया। इस दौरान आरोपी पूरी कार्रवाई के दौरान मुंह छिपाता रहा।
Published on:
30 Nov 2017 03:36 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
