
ऑनलाइन फ्रॉड की राशि एटीएम से निकालने वाला गिरफ्तार
साइबर क्राइम थाना पुलिस ने ऑनलाइन ठगी कर फर्जी खातों में राशि जमा करवाकर एटीएम से कैश निकालने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी मोहम्मद मुशर्रफ (२१) पुत्र दीन मोहम्मद जुरहरा भरतपुर का रहने वाला हैं। पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि फ्रॉड की राशि को ट्रांसफर करवाकर जयपुर के बैंक एटीएमों से रुपए निकालने की सूचना पर थानाधिकारी सतीश चंद के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। टीम ने कांस्टेबल मानसिंह, संजय कुमार, दिलीप सिंह और धन्नालाल के अथक प्रयासों से आरोपी को चिन्हित कर उसके प्राप्त पते की तस्दीक कर आरोपी को टोंक फाटक टोंक रोड जयपुर से गिरफ्तार किया गया। जिससे कई बैंकों के एटीएम कार्ड और सिमकार्ड बरामद हुए। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर पीसी रिमाण्ड पर लिया हैं।
इस तरह करते थे वारदात
आरोपी मोहम्मद मुशर्रफ ने बताया कि वह और उसके साथी मिलकर आमजन से उनकी आईडी जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड बहाने से प्राप्त कर उनसे ऑनलाइन बैंक खाते खुलवाते है। इन खातों में पीड़ितों से रुपए ट्रांसफर करवाकर जयपुर के बैंक एटीएम से रुपयों को निकालकर अपने शौक मौज और अन्य जरूरतों में खर्च कर देते हैं। पुलिस आरोपी से यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि उसने अब तक कितनी वारदातों कोे अंजाम दिया हैं। पुलिस का मानना है कि आरोपी से और भी कई वारदातों का खुलासा हो सकता है। पुलिस साइबर ठगी में एक्सपर्ट हैं। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही हैं।
Published on:
04 Feb 2022 07:39 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
