26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वाहवाही लूटने के लिए सरकार छोटी चौपड़ के साथ आधी—अधूरी आर्ट गैलरी का करेगी लोकार्पण

  मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे स्वाधीनता दिवस पर छोटी चौपड़ कुंड का लोकार्पण करेंगी। इसी के साथ आधी-अधूरी आर्ट गैलरी का उद्घाटन करवाने की योजना है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Savita Vyas

Aug 11, 2018

tset

वाहवाही लूटने के लिए सरकार छोटी चौपड़ के साथ आधी—अधूरी आर्ट गैलरी का करेगी लोकार्पण

जयपुर। गुलाबी नगर जयपुर को स्वाधीनता दिवस पर छोटी चौपड़ के साथ ही आर्ट गैलरी की सौगात भी मिलेगी, लेकिन आधी अधूरी। अधूरी इसलिए, क्योंकि 15 अगस्त तक इसका निर्माण पूरा नहीं हो पाएगा। जयपुर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन और आमेर विकास एवं प्रबंधन प्राधिकरण मिलकर आर्ट गैलरी का निर्माण कर रहे हैं। आर्ट गैलरी लोकार्पण से पहले इंजीनियर्स और अधिकारी दिन-रात काम में जुटे हैं।

हालांकि आर्ट गैलरी निर्माण की मौजूदा स्थिति को देखते हुए लग नहीं रहा कि 15 अगस्त तक इसका निर्माण पूरा हो पाएगा। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे स्वाधीनता दिवस पर छोटी चौपड़ कुंड का लोकार्पण करेंगी। इसी के साथ आधी-अधूरी आर्ट गैलरी का उद्घाटन करवाने की योजना है। प्रोजेक्ट से जुड़े लोगों की मानें तो आर्ट गैलरी का काम सही ढंग से पूरा होने में अभी समय लगेगा। इसमें पुरामहत्व की वस्तुएं रखने और उनका प्रदर्शन करने के लिए वक्त चाहिए।

आर्ट गैलरी में ये होगा खास

जानकारी के अनुसार राज्य सरकार जयपुर मेट्रो की खुदाई के दौरान निकली पुरामहत्व की सामग्री को सहेजने के लिए छोटी चौपड़ अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन में आर्ट गैलरी बना रही है। यह आर्ट गैलरी छोटी चौपड़ कुण्ड के ठीक पास में बन रही है। आर्ट गैलरी में छोटी चौपड़ की खुदाई के दौरान मिले गौमुख को खासतौर से प्रदर्शित किया जाएगा। इसके अलावा मेट्रो की खुदाई के दौरान मिले पुरामहत्व के अवशेष, पुरा धरोहरों के अवशेष, मिनीएचर पेंटिंग्स और स्कल्पचर यहां प्रदर्शित किए जाएंगे। आर्ट गैलरी में देश ही नहीं दूसरे राज्यों की पुरा वस्तुएं भी डिस्पले की जाएंगी।

यह रहेगा प्रवेश मार्ग
आर्ट गैलरी के लिए त्रिपोलिया गेट के पास से एंट्री होगी। यहां पर छोटी चौपड़ मेट्रो स्टेशन के दूसरे तल या प्रथम तल जाने वाले रास्ते के साथ भी एंट्री गेट होगा, तो तीसरे तल पर स्थित आर्ट गैलरी तक जाने के लिए अलग से भी गेट होगा। वहीं, छोटी चौपड़ पर एक खंदे से दूसरे खंदे तक जाने वाले रास्ते से भी आर्ट गैलरी में जाया जा सकेगा।