28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आशापुरी गोल्ड ओर्नामेन्ट्स की आय बढ़ी

126.21 करोड़ रुपए रही

1 minute read
Google source verification
jaipur

आशापुरी गोल्ड ओर्नामेन्ट्स की आय बढ़ी

नई दिल्ली. एंटिक ज्वैलरी के उत्पादन में शीर्ष आशापुरी गोल्ड ओर्नामेन्ट्स लिमिटेड ने दिसम्बर 2021 को समाप्त होते नव महिने में 126. 21 करोड़ रुपए की कुल आय दर्ज की है, जो पिछले वित्त वर्ष के समान अवधि में 75.53 करोड़ थी। इस तरह कुल आय में 67 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी के संयुक्त प्रबंध निदेशक दिनेश कुमार सोनी ने बताया कि कंपनी ने तिमाही के दौरान एक स्थिर परिचालन और वित्तीय प्रदर्शन दिया है और हमें विश्वास है कि आगे चलकर हमारी विकास संख्या में सुधार होगा। कंपनी की रजत जयंती मनाते हुए, हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि कंपनी ने राष्ट्रीय स्तर पर परिचालन का विस्तार करने के उद्देश्य से बैंगलोर, दिल्ली और मुंबई में शाखा कार्यालय खोले हैं और समग्र देश में विस्तार का हमारा लक्ष्य है। हमारी रणनीतिक विकास पहल, उत्पाद और भौगोलिक विस्तार, परिचालन दक्षता निकट से मध्यम अवधि में सभी हितधारकों के लिए मूल्य को अधिकतम करने की संभावना है।
तिमाही के दौरान, कंपनी ने अहमदाबाद में नई ज्वैलरी निर्माण इकाई में वाणिज्यिक परिचालन शुरू किया। वित्त-21 में, कंपनी ने नई इकाई की स्थापना, कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य के लिए अनुवर्ती सार्वजनिक पेशकश (एफपीओ) से रु. 30 करोड़ जुटाए थे। कंपनी के एफपीओ की कीमत प्रति शेयर रु. 81 थी। कंपनी ने संजय रावल को 30 दिसम्बर, 2021 से कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी के रूप में नियुक्त किया है।
सोनी ने बताया कि हम अपने सभी हितधारकों को हमारे एफपीओ के लिए कंपनी में दिखाए गए विश्वास और इसे सफल बनाने के लिए धन्यवाद देना चाहते हैं। हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि एफपीओ की आय का कंपनी की विस्तार योजनाओं के लिए पूरी तरह से उपयोग किया गया है और हमने रिकॉर्ड समय में नई इकाई परिचालन शुरू कर दिया है।"