12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

KBC की हॉट-सीट पर पहुंचे CM ऑफिस के आशीष शर्मा, सरकारी नौकरी करने के साथ एक्टर भी, कई फिल्मों में कर चुके काम

Jaipur News: जयपुर के आशीष शर्मा जो मुख्यमंत्री कार्यालय में काम करते हैं, टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' सीजन 17 में हॉट सीट पर बैठे।

less than 1 minute read
Google source verification
KBC

(फोटो सोर्स: अमिताभ बच्चन X)

Ashish Sharma In KBC Season-17: कौन बनेगा करोड़पति 17 के लेटेस्ट एपिसोड की शुरुआत अमरावती महाराष्ट्र की स्नेहल जावरे से हुई। स्नेहल ने शानदार खेल दिखाया लेकिन 25 लाख रुपए के सवाल का गलत जवाब देने के बाद उन्हें 5 लाख रुपए पर गेम छोड़ना पड़ा। उनके बाद फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट में राजस्थान में जयपुर के आशीष शर्मा ने सबसे तेज जवाब देकर हॉट-सीट पर जगह बनाई। जैसे ही उनका नाम घोषित हुआ उन्होंने बिग बी को बताया कि वे 2013 से इस शो में आने की कोशिश कर रहे थे और अब 2025 में उनका सपना पूरा हुआ है।

भावुक हुई पत्नी को ऐसे हंसाया

अमिताभ बच्चन ने आशीष का गर्मजोशी से स्वागत किया और उनकी पत्नी को भी मंच से ही भावुक होने पर हंसते हुए कहा कि, "अगर आप हॉट सीट पर होतीं तो मैं आपको टिशू दे सकता था लेकिन आप ऑडियंस में हैं तो दूरी थोड़ी ज्यादा है।"

CM ऑफिस में कार्यरत

आशीष ने बताया कि वे राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कार्यालय में आईटी विभाग में कार्यरत हैं। ये सुनकर बिग बी बोले, "मुख्यमंत्री जी के लिए काम करते हैं? फिर तो आप बहुत महत्वपूर्ण व्यक्ति हैं। भई फिर आप यहां क्या कर रहे हैं?" इस पर ऑडियंस ठहाकों में झूम उठी।

फिल्मों में भी कर चुके अभिनय

केवल सरकारी सेवा ही नहीं आशीष शर्मा एक कलाकार के रूप में भी पहचाने जाते हैं। उन्होंने कुछ फिल्मों और लघु फिल्मों में एक्टिंग भी की है। उनका मानना है कि एक व्यक्ति कई क्षेत्रों में प्रतिभा दिखा सकता है और मंच चाहे कोई भी हो, आत्मविश्वास सबसे बड़ी कुंजी है।

50,000 तक पहुंचा खेल

एपिसोड के अंत में आशीष ने 50,000 रुपए जीत लिए और वे रोलओवर कंटेस्टेंट के रूप में अगले एपिसोड में खेल जारी रखेंगे।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग