8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में 10 दिन में 11 सफाई कर्मियों की मौत, अशोक गहलोत के तेवर तीखे, बोले- आखिर कब टूटेगी सरकार की नींद?

Bhajanlal Goverment : राजस्थान में 10 दिन में 11 सफाई कर्मियों की मौत हो चुकी है। कांग्रेस के दिग्गज नेता अशोक गहलोत ने तीखे तेवर दिखाते हुए भजनलाल सरकार से सवाल किया। बोले- आखिर कब टूटेगी सरकार की नींद?

2 min read
Google source verification
Rajasthan News, Jaipur, Rajasthan, Ashok Gehlot, sanitation workers died, Bhajanlal Goverment, Bhajanlal Sarkar Question

अशोक गहलोत-सीएम भजनलाल शर्मा ( फाइल फोटो पत्रिका)

Bhajanlal Goverment : राजस्थान में सफाई कर्मचारियों की मौत को लेकर अशोक गहलोत के तेवर तीखे हैं। प्रदेश में सफाई कर्मचारियों मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा है। इस मामले को लेकर अशोक गहलोत राजस्थान की भजनलाल सरकार पर निशाना साधा है। अशोक गहलोत ने अपने सोशल मीडिया अं​काउट X पर लिखा कि आखिर सरकार की नींद कब टूटेगी?

पर अभी तक वह घोषणा कागजों में है

अशोक गहलोत ने लिखा कि पिछले 10 दिन में ही डीग, बीकानेर और अब जयपुर में सेप्टिक टैंक एवं गटर की सफाई करते हुए 11 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। ऐसा लगता है कि राज्य सरकार का सफाई कर्मचारियों की ओर ध्यान नहीं है। बजट में राज्य सरकार मशीनें खरीदने की घोषणा कर चुकी है पर अभी तक वह घोषणा कागजों में है। आखिर सरकार की नींद कब टूटेगी?

हादसे की जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो - डोटासरा

गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि बीकानेर के बाद जयपुर के सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र में सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान 4 सफाईकर्मियों की दम घुटने से दर्दनाक मृत्यु की खबर अत्यंत दुःखद है। यह भाजपा सरकार की घोर लापरवाही एवं सफाईकर्मियों की सुरक्षा के लिए बने नियमों के प्रति सरकार की उदासीनता है। बार-बार ऐसे हादसे हो रहे हैं लेकिन सरकार कोई परवाह नहीं है। मेरी सरकार से मांग है कि हादसे की जांच हो एवं दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

मामला क्या है जानें

जयपुर के सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र स्थित ज्वैलरी जोन में सोमवार रात करीब साढ़े आठ बजे अचल ज्वैलर्स प्राइवेट लिमिटेड में करीब 10 फीट गहरे सेप्टिक टैंक में मिट्टी से सोना निकालने उतरे चार मजदूरों की जहरीली गैस से मौत हो गई। चार अन्य मजदूर बेहोश हो गए, जिन्हें निजी हॉस्पिटल में पहुंचाया गया। बेहोश होने वाले दो मजदूरों की हालत गंभीर होने पर भर्ती कर लिया, जबकि दो मजदूरों को होश आने पर प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी।

यह भी पढ़ें :जय हिंद सभा पर मदन राठौड़ का बड़ा बयान, कहा- कांग्रेस संघ फोबिया से ग्रसित, राजेन्द्र राठौड़ भी भड़के