28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ashok Gehlot बोले, ‘Congress मीटिंग में सांड-गाय छोड़ते हैं BJP वाले’, देखें VIRAL VIDEO

गहलोत ने कहा कि वे बचपन से देख रहे हैं कि जब भी कांग्रेस की सभा होती है भाजपा वाले उसमें सांड छोड़ देते हैं।

2 min read
Google source verification
ashok gehlot blaims bjp of attacking by Ox in Congress Meeting Video

मेहसाणा शहर में सोमवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की सभा में एक सांड के आ जाने से भगदड़ मच गई। इस दौरान मुख्यमंत्री गहलोत का भाषण चल रहा था। गहलोत ने कहा कि वे बचपन से देख रहे हैं कि जब भी कांग्रेस की सभा होती है भाजपा वाले उसमें सांड छोड़ देते हैं। हुआ यूं कि मेहसाणा के हीरानगर चौक में कांग्रेस की चुनावी सभा थी।

सभा में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राजस्थान के मुख्यमंत्री सह गुजरात के वरिष्ठ पर्यवेक्षक अशोक गहलोत और गुजरात प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जगदीश ठाकोर समेत वरिष्ठ नेता मौजूद थे। सभा के दौरान एक सांड लोगों के बीच पहुंच गया। कुछ देर के लिए भगदड़ मच गई। कुछ देर बाद कार्यकर्ताओं ने सांड को निकाल दिया और सभा पुन: शुरू हो गई।

गुजरात चुनाव: आज थम जाएगा पहले चरण का प्रचार

गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की दोहरी चुनौती का सामना कर रही भाजपा के स्टार वन प्रचारक पीएम नरेंद्र मोदी ने एक तीर से दोनों पर निशाना साधा। जनता को विकास के अपने कार्यों और गुजरात की पूरी विकास यात्रा का जिक्र करते हुए कहा, कांग्रेस के जमाने में असुरक्षा, अशांति और आतंकवाद का बोलबाला था, हमने सबका इलाज किया। आज गुजरात में कहीं दंगा नहीं होता, कहीं बम नहीं फटता। हमारी मां-बहनें सुरक्षित हैं। नक्सलवाद-माओवाद सब पर नकेल कसी। अब बुद्धिजीवी अर्बन नक्सल निकल आए हैं। आम आदमी पार्टी का नाम लिए बिना वह बोले अपने गुजरात में भी पैर पसाराने आ गए हैं, ये मौके की तलाश में हैं, एक बार अगर इनको मौका मिल गया तो सारा विकास चौपट हो जाएगा। विकास-शांति के लिए मजबूत सरकार जरूरी है। विकास का मूल शांति में है। सभी लोग विकास के महायज्ञ में आहुति दें। सभी के योगदान की जरूरत है। किसी के बहकावे में न आएं।

हर वक्ता के भाषण में सिर्फ मोदी

मोदी के आने से पहले करीब एक घंटे तक स्थानीय नेताओं के भाषण हुए, जिनमें सिर्फ और सिर्फ ’बडा प्रधान नरेंद्र भाई’ की प्रशंसा थी। भाजपा के किसी वक्ता ने अन्य किसी नेता का नाम नहीं लिया। यहां तक कि राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल का नाम भी केवल उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगी और जामनगर ग्रामीण के प्रत्याशी राघवजी भाई ने ही दो बार लिया। बाकी हर वक्ता के भाषण में सिर्फ मोदी, मोदी और मोदी के अलावा कुछ नहीं था। सभा में जामनगर की पांचों सीटों के अलावा देवभूमि द्वारका जिले की दोनों सीटों के भाजपा प्रत्याशी भी मंच पर मौजूद थे। इनमें सबसे आकर्षण का केंद्र थी जामनगर उत्तर से भाजपा प्रत्याशी और क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रीवा।

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग