27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Election 2023 : सीएम गहलोत के ‘चैलेंज’ पर वसुंधरा की ‘चुप्पी’, इधर यूज़र्स के आए ये दिलचस्प कमेंट्स

Rajasthan Assembly Election 2023 : सीएम अशोक गहलोत ने शुक्रवार को एक ट्वीट मैसेज कर पूर्व सीएम को चुनौती दी थी। उन्होंने कांग्रेस पार्टी की ओर से जनता को दी जा रही 7 गारंटी पर खुली बहस की चुनौती वसुंधरा राजे को दी थी।

2 min read
Google source verification
ashok gehlot challenge to vasundhara raje on congress guarantees

सीएम अशोक गहलोत के शुक्रवार को किए 'चैलेन्ज' को लगभग 24 घंटे बीतने को है, लेकिन अभी तक पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने इसे एक्सेप्ट नहीं किया है। यहां तक कि पूर्व सीएम की इस बारे में कोई प्रतिक्रिया तक नहीं आई है। इस बीच एक मौजूदा सीएम की एक पूर्व सीएम को दी चुनौती राजनीतिक गलियारों से लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स तक में चर्चा का विषय बनी हुई है।

गौरतलब है कि सीएम अशोक गहलोत ने शुक्रवार को एक ट्वीट मैसेज कर पूर्व सीएम को चुनौती दी थी। उन्होंने कांग्रेस पार्टी की ओर से जनता को दी जा रही 7 गारंटी पर खुली बहस की चुनौती वसुंधरा राजे को दी थी।

इस कारण सीएम गहलोत ने दी चुनौती
सीएम अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया पर एक सार्वजनिक मैसेज के ज़रिये पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का नाम लेकर उन्हें चैलेन्ज किया। दरअसल, इससे पहले पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने एक दिन पहले गुरुवार को हुई एक चुनावी सभा के दौरान कांग्रेस की गारन्टीयों को लेकर सीएम अशोक गहलोत और कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा था।

पूर्व सीएम राजे ने कहा था, 'जनता मूर्ख नहीं है, जो कांग्रेस की झूठी गारंटी में आ जाए। गहलोत जी जाते-जाते राहत का ऐसा जादुई पिटारा खोल रहे हैं, जिसमें दिखावे के अलावा कुछ नहीं है। आप सब जानते हैं कि ये 5 साल आपने कैसे निकाले। इन वर्षों में बहन-बेटियों की इज्जत नीलाम हुई। आए दिन निर्दोष लोगों की हत्याएं हुई। छोटी बच्चियों के साथ दुष्कर्म हुए।'

यूज़र्स की आई दिलचस्प प्रतिक्रियाएं
सीएम अशोक गहलोत की वसुंधरा राजे को चुनौती देती सोशल मीडिया पोस्ट के बाद पूर्व सीएम के वजाब का तो इंतज़ार ज़रूर हो रहा है, लेकिन इस पोस्ट पर यूज़र्स जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। पोस्ट के कमेंट बॉक्स में कई दिलचस्प प्रतिक्रियाएं देखने को मिली, जिसमें लोगों ने मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री, दोनों को निशाने पर लिया।

ये आए कमेंट्स:

''राजस्थान के युवा आपसे अपने मुद्दों पर खुलकर one to one बात करना चाहते हैं। उनको भी मौका देवें। हर चीज की गारंटी दे रहे हो, मगर नौकरी और साफ सुथरा परीक्षा सिस्टम देने की नहीं।'' -- दीपेश चौधरी

''जनता आप से सवाल पूछेगी 25 को, तैयार रहना आ रही है वसुंधरा।'' -- कैलाश चौधरी

''बहाना चाहिए आपको भी रानी जी से बात करने का।''-- अमीता अग्रवाल

''पहले वसुंधरा राजे के पिछले कार्यकाल की योजनाओं पर बात कर लो तो पता चल जाएगा, आपने 5 साल क्या काम किया है?' -- मनीष मीणा

''राजस्थान चुनाव का मुख्य मुद्दा है 4 साल में 14 पेपर लीक मामले। क्यों ना पहले आप इस विषय पर बहस करते हैं?'' -- अरविन्दा

''5 साल में ये सभी गारंटी दे दिए होते तो ये बहस नहीं करनी पड़ती।'' - मनीष कुमार

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग