28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RPSC Paper Leak: अशोक गहलोत सरकार ने की नकल गिरोह पर कार्रवाई, ढाह दिया नकल के मास्टरमाइंड का बंगला और फ्लैट

RPSC 2nd grade teacher exam paper Leak : आरपीएससी वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले अशोक गहलोत सरकार ने तबाड़तोड़ अंदाज में कार्रवाई की है। पहले तो जेडीए ने अधिगम कोचिंग को दफन कर दिया तो वहीं अब जेडीए ने ही कार्रवाई करते हुए पेपर लीक सरगना के मकान का कई हिस्सा ढाह दिया। पहले तो जेडीए कोर्ट में सुनवाई हुई और फिर उसके बाद सवा चार बजे मकान पर बुलडोजर चलना शुरू हो गया। कोर्ट में सुनवाई के दौरान जेडीए ने साफ कहा कि यह मामला साधारण अवैध निर्माण का नहीं बल्कि लाखों बेरोजगारों की भावनाओं का मामला है।

2 min read
Google source verification
01.jpg

RPSC 2nd grade teacher exam paper Leak : आरपीएससी वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले अशोक गहलोत सरकार ने तबाड़तोड़ अंदाज में कार्रवाई की है। पहले तो जेडीए ने अधिगम कोचिंग को दफन कर दिया तो वहीं अब जेडीए ने ही कार्रवाई करते हुए पेपर लीक सरगना के मकान का कई हिस्सा ढाह दिया। पहले तो जेडीए कोर्ट में सुनवाई हुई और फिर उसके बाद सवा चार बजे मकान पर बुलडोजर चलना शुरू हो गया। कोर्ट में सुनवाई के दौरान जेडीए ने साफ कहा कि यह मामला साधारण अवैध निर्माण का नहीं बल्कि लाखों बेरोजगारों की भावनाओं का मामला है।

गौरतलब है कि इसी सोमवार को ही नकल माफिया भूपेंद्र सारण और सुरेश ढाका के जयपुर के गुर्जर की थड़ी स्थित अधिगम कोचिंग इंस्टीट्यूट की पांच मंजिला इमारत को ढाह दिया गया था। यह इन्होंने किराए पर ली थी। कोचिंग को जमींदोज करने की यह पूरी कार्रवाई तीन घंटे में पूरी की गई थी। इसमें जेडीए ने सर्विस रोड पर कब्जा पाया था। फिलहाल दोनों आरोपी 25 हजार के ईनामी हैं और फरार हैं।

यह भी पढ़ें : आरपीएससी पेपर लीक: प्रिंसिपल, शिक्षक और वरिष्ठ सहायक सहित 4 बर्खास्त

जेडीए के पक्ष में फैसला
जेडीए की ट्रिब्यूनल कोर्ट में सारण के मकान को लेकर सुनवाई हुई। इसमें ट्रिब्यूनल ने अपना फैसला जेडीए के पक्ष में दिया था। जेडीए को अवैध हिस्सा तोड़ने और अप्रूव्ड हिस्सा सेफ रखने का आदेश जारी किया। ट्रिब्यूनल ने भूपेंद्र सारण के वकील ने यह बात स्वीकार की थी कि उसके मुवक्किल ने अवैध निर्माण किया है।

यह भी पढ़ें : RPSC Paper Leak : कौन है वो रिश्तेदार IAS जिसकी धौंस दिखा मास्टरमाइंड सुरेश ढाका ने कर रखा था अधिगम बिल्डिंग पर कब्जा

कौन है भूपेंद्र सारण और सुरेश ढाका?
इस भर्ती परीक्षा का पेपर भूपेंद्र सारण और सुरेश ढाका ने आउट किया था। यह दोनों की अब 25—25 हजार रुपए के इनामी हैं। इससे पहले भूपेंद्र सारण साल 2011 में जीएनएम भर्ती पेपर आउट किया था और 2022 में पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती पेपर लीक मामले में भी इसका नाम आया था।

यह भी पढ़ें : Rpsc Paper Leak Exam : 29 जनवरी को होगी आरपीएससी की परीक्षा, 24 दिसंबर को हो गया था सामान्य ज्ञान का पेपर लीक

भूपेंद्र की प्रेमिका और पत्नी डिग्री खोर
नकल माफिया भूपेंद्र सारण ने नकल से लेकर फर्जी डिग्री का धंधा चला रहा था। इस फर्जीवाड़े में क्या प्रेमिका और क्या पत्नी सभी को शामिल कर रखा था। पत्नी और प्रेमिका का काम फर्जी डिग्री देकर पैसे वसूलना था। राजस्थान पुलिस के छापे में कई फर्जी डिग्रियां मिली थी और अब यह जेल की हवा खा रहे हैं।

भूपेंद्र का भाई है तेल चोर
भूपेंद्र सारण का भाई भी तेल चोर है। वह भी तब जब वह राजस्थान पुलिस में एसआई था। भूपेंद्र का भाई गोपाल सारण नाम है और तेल चोरी के आरोप में वह अब भी फरार ही चल रहा है। वह राजस्थान पुलिस में एसआई पद पर था। फिलहाल राज्य सरकार ने इसके सिर पर कोई भी ईनाम नहीं रखा है।