
जयपुर।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ( Ashok Gehlot ) आज एसएमएस अस्पताल में भर्ती वयोवृद्ध गांधीवादी विचारक डॉ एसएन सुब्बाराव ( Dr. S.N. Subba Rao ) से मिलने पहुंचे। गहलोत ने सुब्बाराव से मिलकर उनकी कुशलक्षेम जानी और डॉक्टर्स से उनकी स्वास्थ्य सम्बन्धी अपडेट ली। सुब्बाराव से मिलने के बाद गहलोत ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
गौरतलब है कि 93 वर्षीया सुब्बाराव हृदय संबंधी बीमारी के कारण पिछले कुछ दिनों से एसएमएस अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं।
दरअसल, सुब्बाराव और गहलोत का नाता बेहद ख़ास और बहुत पुराना है। गहलोत उन्हें 'भाईजी' कहकर पुकारते हैं। मुख्यमंत्री ये भी बताते हैं कि जब वे महज़ 12 साल के थे तब से ही वे सुब्बाराव के शिविर में भाग लेने जाया करते थे।
यही वजह है कि सत्ता में आने के बाद भी गहलोत ने सुब्बाराव से जयपुर में ही रहकर प्रदेश के युवाओं को जागरूक करने की मुहिम चलाने का आग्रह किया था।
Published on:
23 Oct 2021 02:41 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
