11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Student Union Elections: अशोक गहलोत का सवाल: छात्रसंघ चुनावों से क्यों भाग रही है भाजपा सरकार ?

political controversy: छात्रों की मांग के बावजूद छात्रसंघ चुनाव पर चुप्पी, -राजनीतिक नेतृत्व की नर्सरी को नजरअंदाज कर रही है सरकार।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

Aug 06, 2025

ashok gehlot

अशोक गहलोत और भजनलाल शर्मा। फाइल फोटो- पत्रिका

Rajasthan politics: जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने छात्रसंघ चुनावों को लेकर राजस्थान की भाजपा सरकार पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि छात्रसंघ चुनाव युवाओं को लोकतांत्रिक प्रक्रिया से जोडऩे और भविष्य के नेता तैयार करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम हैं, लेकिन वर्तमान सरकार इसकी महत्ता को नजरअंदाज कर रही है।
गहलोत ने सोशल मीडिया पर साझा किए अपने बयान में कहा कि एनएसयूआई समेत राज्य के सभी छात्र संगठन छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। जब सभी संगठन चुनाव चाहते हैं, तो सरकार को इसमें क्या परेशानी है?

उन्होंने बताया कि भाजपा की पिछली सरकार (2003-2008) के कार्यकाल में छात्रसंघ चुनावों को रोक दिया गया था, जिसे 2010 में कांग्रेस सरकार ने दोबारा शुरू किया। कोविड महामारी के कारण 2020 में चुनाव स्थगित किए गए थे, लेकिन 2022 में कांग्रेस शासन में फिर से बहाल किए गए।
गहलोत ने आरोप लगाया कि दिसंबर 2023 में भाजपा के सत्ता में आने के बाद छात्रसंघ चुनाव फिर से ठंडे बस्ते में डाल दिए गए हैं। जबकि चुनाव आयोग द्वारा कॉलेज अधिग्रहण और नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन के कारण 2023 में केवल कुछ महीनों के लिए इन्हें टाला गया था।
पूर्व मुख्यमंत्री ने सरकार से आग्रह किया है कि वह छात्र संगठनों की मांग को गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द छात्रसंघ चुनावों की घोषणा करे, ताकि प्रदेश के युवा लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भागीदारी के अपने अधिकार से वंचित न रहें।