8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NEET में चीट को लेकर गहलोत के बाद अब पायलट उतरे मैदान में, डोटासरा बोले- ‘हमने पहले ही कहा था’

neet ug result controversy : नीट यूजी 2024 परिणाम आने बाद से ही लगातार धांधली के आरोप लग रहे है। पूर्व सीएम गहलोत के बाद अब सचिन पायलट ने आरोप लगाए है।

2 min read
Google source verification

NEET UG 2024 का परिणाम जारी किए जाने के बाद से ही लगातार धांधली को लेकर आरोप लग रहे है। विद्यार्थियों-अभिभावकों ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की कार्यप्रणाली पर ऐतराज जताया है। इसी कड़ी में राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भी सवाल खड़े किए है। उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार न तो छात्रों के भविष्य को लेकर चिंतित है और न ही पारदर्शिता से प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन करने में सक्षम।

राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने सोशल मीडिया प्लटेफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि 'NEET परीक्षा के पेपर लीक होने की खबरें पहले सामने आईं और अब NEET परीक्षा परिणाम में धांधली होने के समाचार सामने आ रहे हैं। एक ही परीक्षा केंद्र के 6 परीक्षार्थियों के 720 में से 720 अंक आना, बोनस अंकों का वितरण जैसी कई गड़बड़ियां सामने आई हैं, जिन पर छात्रों एवं उनके अभिभावकों ने आपत्ति दर्ज करवाई है।'

पायलट ने कहा कि 'इस प्रकार का खिलवाड़ लाखों छात्रों की मेहनत, सपनों और भविष्य पर कुठाराघात है, जो वर्षों तक लगन और समर्पण के साथ परीक्षा की तैयारी करते हैं। छात्र और उनके माता-पिता कई उम्मीदों के साथ अपने बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाते हैं परंतु, जब परीक्षा में धांधली होती है तो इनकी उम्मीदें टूट जाती हैं।'

यह भी पढ़ें : NEET UG Result को लेकर पूर्व CM गहलोत ने उठाए सवाल, केन्द्र सरकार और NTA को दी ये सलाह

छात्रों की समस्याओं का करें निस्तारण- पायलट

उन्होंने आगे कहा कि 'इससे साफ है कि केंद्र सरकार न तो छात्रों के भविष्य को लेकर चिंतित है और न ही पारदर्शिता से प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन करने में सक्षम। केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि छात्रों के भविष्य से जुड़े इस विषय की गहनता एवं पारदर्शी तरीके से जांच हो और छात्रों की समस्याओं का निस्तारण कर उन्हें जल्द से जल्द न्याय दिया जाए।'

यह भी पढ़ें : NEET UG Result 2024 में धांधली के लगे आरोप! हर सवाल 4 अंक का तो 720 में से 718 व 719 अंक कैसे संभव?

डोटासरा ने भी उठाए सवाल

दूसरी तरफ राजस्थान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी सोशल मीडिया हैंडल पोस्ट कर लिखा कि 'हमनें पहले ही कहा था कि भाजपा सरकार ने NEET में चीट से युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। एक सेंटर पर 6 अभ्यर्थियों के 720 में से 720 अंक मिलने, एक ही सेंटर पर कई छात्रों के टॉप रैंकिंग में आने, परीक्षा में अनियमितता जैसे गंभीर सवाल उठ रहे हैं।'

उन्होंने आगे कहा कि 'छात्रा द्वारा NEET में धांधली और गड़बड़ी जैसे गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं लेकिन भाजपा सरकार इसे अनदेखा कर रही है। सरकार को उच्च स्तरीय जांच करवा कर छात्रों के साथ न्याय करना चाहिए।'