24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोदी सरकार पर ‘तिलमिलाए’ गहलोत-पायलट, जानें क्यों और कैसे एक साथ किया ‘अटैक’?

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से लेकर पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट सहित कांग्रेस पार्टी के सीनियर नेताओं ने केंद्र सरकार को आड़े हाथ लिया है। सीएम गहलोत ने तो यहां तक कह दिया है कि भाजपा को ये दुश्मनी भारी पड़ेगी।  

2 min read
Google source verification
Ashok Gehlot Sachin Pilot takes on Modi government on Raipur ED Raids

जयपुर।

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन से ऐन पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कांग्रेस नेताओं के ठिकानों पर छापे की कार्रवाई से राजनीति गरमा गई है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से लेकर पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट सहित कांग्रेस पार्टी के सीनियर नेताओं ने केंद्र सरकार को आड़े हाथ लिया है। सीएम गहलोत ने तो यहां तक कह दिया है कि भाजपा को ये दुश्मनी भारी पड़ेगी।

भाजपा को भारी पड़ेगी दुश्मनी: सीएम गहलोत
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओं के यहां ईडी के छापे की कार्रवाई की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने निंदा की है। उन्होंने कहा कि रायपुर में कांग्रेस का महाधिवेशन होने जा रहा है, इससे पहले छापे की कार्रवाई की गई है, यह निंदनीय है। भाजपा राष्ट्रीय पार्टी है, उन्हें पता है कि राष्ट्रीय अधिवेशन कितना महत्वपूर्ण होता है। इसके बावजूद कार्यक्रम से पहले ऐसी कार्रवाई की जा रही है।

सीएम गहलोत ने कहा कि अभी तक जहां चुनाव होते हैं उससे पहले छापे की कार्रवाई की जाती है। अब ये पार्टी के कार्यक्रम से पहले भी ऐसी कार्रवाई कर रहे हैं। भाजपा को यह दुश्मनी भारी पड़ेगी।

कांग्रेस को टारगेट कर रही केंद्र सरकार : पायलट
पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भी छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओं पके ठिकानों पर ईडी की छापेमार कार्रवाई पर ऐतराज जताया।श्रीगंगानगर में मीडिया से बातचीत में उन्होंने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि इस साल राजस्थान, एमपी सहित कई राज्यों में चुनाव हैं। इस कारण केंद्र सरकार कांग्रेस को टारगेट कर रही है।

पायलट ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 3 दिन बाद कांग्रेस का अधिवेशन है। केंद्र सरकार ने इससे पहले ही छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय के माध्यम से कांग्रेस नेताओं के ठिकानों पर दबिश कराई। पायलट ने कहा कि देश में अमीर-गरीब और जाति-धर्म के नाम पर बांटने का काम केंद्र कर रहा है, चुनाव में जनता इसका हिसाब करेगी।

15 ठिकानों पर कार्रवाई

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन से पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को मनी लॉन्ड्रिंग व कोयले की लेवी की जांच के लिए रायपुर, भिलाई और खरोरा में कांग्रेस नेताओं के 15 ठिकानों पर छापे मारे। कार्रवाई सुबह 6 बजे एक साथ शुरू हुई। ईडी की टीम ने दस्तावेजों, नगदी और लेनदेन की जांच की। कार्रवाई से रायपुर से लेकर दिल्ली तक हड़कंप मचा रहा।

कार्रवाई पहले भी मार सकते थे: सीएम बघेल

सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि राष्ट्रीय अधिवेशन को प्रभावित करने के लिए ईडी की कार्रवाई की गई है। मामला पुराना है तो यह छापा महीने-दो महीने पहले या बाद भी मार सकते थे।

... तो क्या भारत रत्न दिया जाएगा: डॉ रमन सिंह

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि प्रदेश में 4 साल से कोयला घोटाला चल रहा है। ईडी नहीं आएगी, तो क्या भारत रत्न दिया जाएगा?

इन नेताओं के ठिकाने खंगाले गए

भिलाई विधायक देवेंद्र यादव, बिलाईगढ़ विधायक चंद्रदेव राय, कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, प्रवक्ता आरपी सिंह, भवन व संनिर्माण कर्मकार मंडल के अध्यक्ष सन्नी अग्रवाल, खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, विनोद तिवारी और धर्मेंद्र यादव।

विरोध में प्रदर्शन

ईडी की कार्रवाई के विरोध में युवा कांग्रेस व एनएसयूआई ने ईडी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान सीआरपीएफ के जवानों के साथ जमकर झूमाझटकी हुई। लाठी भी चलाई गई ।

वसूली के इनपुट

सूत्रों का कहना है कि वसूली की रकम चंदे के रूप में भेजे जाने के साक्ष्य मिले हैं। करीब 40 करोड़ रुपए की फंडिंग करने की जानकारी है। इसमें प्रवीण शुक्ला नामक व्यक्ति का नाम सामने आ रहा है।