22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अशोक गहलोत ने सीएम भजनलाल शर्मा को लिखा पत्र, उठाई यह मांग

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखा है। इसमें कहा है कि कांग्रेस सरकार की ओर से 500 बच्चों को विदेश में निशुल्क पढ़ाने के उद्देश्य से शुरू की गई राजीव गांधी स्कॉलर्शिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना नई सरकार में अटक गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
ashok_gehlot.jpg

जयपुर। कांग्रेस सरकार में शुरू की गई राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना का लाभ छात्रों को नई सरकार में नहीं मिल रहा है। सरकार ने योजना के तहत स्कॉलरशिप का बजट रोक दिया है। इसी के चलते योजना में चयनितों की सूची जारी नहीं की जा रही है। इस समस्या के समाधान की मांग को लेकर प्रभावित छात्रों ने अब पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की है।

छात्रों ने गहलोत से स्कॉलरशिप वापस शुरू कराने की मांग उठाने का आग्रह किया है। छात्रों की मांग पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखा है। इसमें कहा है कि कांग्रेस सरकार की ओर से 500 बच्चों को विदेश में निशुल्क पढ़ाने के उद्देश्य से शुरू की गई राजीव गांधी स्कॉलर्शिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना नई सरकार में अटक गई है।

इससे विदेश में पढ़ाई कर रहे बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 346 विद्यार्थियों को योजना में चयन के बावजूद स्कॉलशिप नहीं मिल पा रही है। गहलोत ने कहा है कि पूर्व में भी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को इसको लेकर पत्र लिखा था। एक सप्ताह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी उन्हें स्कॉलशिप नहीं मिली।