जयपुर
एशिया कप में भारत और बांग्लादेश के फाइनल मैंच के दौरान जयपुर में एक रोचक वाक्या हुआ। दरअसल मैच पर सट्टा लगा रहे सटोरियों ने पुलिस से ही भाव पूछ डाले और अपने रुपए लगाने की बात भी कही। हुआ यूं कि भट्टा बस्ती थाना क्षेत्र में एक मकान में सटोरिये सट्टा खिला रहे थे। अचानक पुलिस ने दबिश दी और उसके बाद वहां से तीन लोगों को अरेस्ट कर लिया। जब वहां से मोबाइल फोन बरामद किए तो इन फोन्स पर लगातार बुकियों के फोन आते रहे, कोई पूछा रहा था कि सैशन क्या रेट का है तो कोई कह रहा था कि बांग्लादेश की जीप पर रुपए लगाने हैं। फिर पुलिस ने फोन बंद किए तब जाकर पुलिस को राहत की सांस आई। जयपुर शहर से एक खबर और भी है। दरअसल लो फ्लोर बसों की हड़ताल के चलते लोग तो परेशान हो रही रहे हैं साथ ही लो फ्लोर संचालकों को भी करोड़ों रुपयों का नुकसान अब तक हो चुका है।