5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चुनाव से पहले सीएम अशोक गहलोत बुजर्गों को घुमाएंगे आयोध्या, कराएंगे राम के दर्शन

Schemes of Devasthan Department: राजस्थान में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों को बड़ी सौगात दी है। देवस्थान विभाग की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत तीर्थ भ्रमण इसबार जून से शुरू होगा।

2 min read
Google source verification
ram_mandir_aayodhya.jpg

Schemes of Devasthan Department: राजस्थान में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों को बड़ी सौगात दी है। देवस्थान विभाग की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत तीर्थ भ्रमण इसबार जून से शुरू होगा। हर बार यह यात्रा अक्टूबर में शुरू हुआ करती थी। इतना ही नहीं इसबार लाभार्थियों की संख्या 20 हजार से बढ़ाकर 40 हजार की गई है। जिनमें से 36 हजार को रेल और चार हजार को हवाईजहाज से यात्रा करवाई जाएगी। हिंदुओं को साधने के लिए सबसे चर्चित अयोध्या स्थित राममंदिर को भी इस बार यात्रा में शामिल किया है। इसके साथ ही बुजुर्गों को बॉर्डर टूरिज्म का दीदार भी करवाया जाएगा। यानी भक्ति के साथ ही देशभक्ति का जज्बा भी देखने लायक रहेगा।

जयपुर से सबसे अधिक यात्री
गुरुवार को देवस्थान विभाग ने आबादी के अनुपात में जिले के अनुसार यात्रियों का शेड्यूल जारी किया है। सबसे ज्यादा 3864 यात्री जयपुर होंगे। इनमें 386 यात्री हवाईजहाज और 3478 यात्री रेल से रवाना होंगे। दूसरे स्थान पर जोधपुर से कुल 2150 यात्रियों में से 1935 यात्री रेल और 215 यात्री हवाई जहाज से रवाना होंगे। सबसे कम यात्री जैसलमेर से महज 384 होंगे। हवाईयात्रा में नेपाल स्थित पशुपतिनाथ मंदिर शामिल है।
यह भी पढ़ें : Bhairon Singh Shekhawat कैसे बने 'बाबोसा', जानें किसान के बेटे से देश के उपराष्ट्रपति बनने तक का सफर

रेलयात्रा में यह तीर्थ शामिल
रेल यात्रा में रामेश्वरम-मदुरई, जगन्नाथपुरी-तिरुपति, द्वारकापुरी-सोमनाथ, वैष्णोदेवी-अमृतसर, प्रयागराज-वाराणसी, मथुरा-वृन्दावन-बरसाना, सम्मेदशिखर-पावापुरी-बैद्यनाथ, उज्जैन-ओंकारेश्वर-त्रयंबकेश्वर नासिक, गंगासागर-कोलकाता, कामाख्या-गुवाहाटी, हरिद्वार-ऋषिकेश-अयोध्या, बिहार शरीफ, वेलनकानी चर्च तमिलनाडू सहित अन्य तीर्थ शामिल हैं। देवस्थान विभाग के अधिकारियों के मुताबिक इस साल अयोध्या के अलावा सम्मेदशिखर, वैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग झारखंड और त्रयम्बकेश्वर ज्योतिर्लिंग महाराष्ट्र को जोड़ा गया है।

लॉटरी प्रक्रिया जल्द
यात्रा के लिए देवस्थान विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है। 25 मई से लॉटरी प्रक्रिया शुरू होने के लिए जिला कलेक्टरों को लिखा गया है। बीते वित्तीय वर्ष में प्राप्त 1.30 लाख आवेदनों में से 20 हजार को यात्रा करवाई गई।
यह भी पढ़ें : गर्मियों की छुट्टियों का होमवर्क देने पर कलेक्टर के पास पहुंचा छात्र

इस साल 40 हजार बुजुर्ग यात्रा करेंगे। विभागीय स्तर पर यात्रियों की सुविधाओं के साथ पूरी पारदर्शिता भी रखी जाएगी। कुछ जगहों पर बुजुर्गों को बॉर्डर टूरिज्म के लिए भी ले जाया जाएगा। नए तीर्थ भी इस बार शामिल किए गए हैं।
-शकुंतला रावत, मंत्री, देवस्थान विभाग