
शांति गार्डन कालवाड़ रोड झोटवाड़ा जयपुर में भगवान परशुराम राष्ट्रीय पंडित परिषद ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी के .के.तिवाड़ी ने बताया कि संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेश गौड़ , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आचार्य पंडित ताराचंद शास्त्री, राष्ट्रीय महा सचिव आचार्य पंडित ओपी शास्त्री व राष्ट्रीय संगठन मंत्री आचार्य सुरेश शर्मा, की अगुवाई में सम्मेलन की सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे दिया है। राष्ट्रीय प्रवक्ता व कार्यक्रम के संयोजक आचार्य पंडित नारायण लाल शास्त्री ने बताया कि प्रख्यात संत महंतो व मूर्धन्य विद्वानों का संस्था के स्थापना दिवस के उपलक्ष में आयोजित समारोह में जयपुर में 5 और 6 अप्रैल को सान्निध्य रहेगा। आशीर्वाद प्रदाता के रूप में गलता पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशाचार्य महाराज, महंत अंजनकुमार गोस्वामी, महंत अलबेली शरण महाराज,महंत गोपालदास महाराज, युवाचार्या राघवेन्द्राचार्य महाराज, धर्म गुरु माधोसिंह दीवान मौजूद रहेंगे।
5 व 6 अप्रैल को दो दिनों में अलग अलग सत्रों में भगवान परशुराम राष्ट्रीय पंडित परिषद के राष्ट्रीय संरक्षक डॉ. नरोत्तम पुजारी व बजरंगलाल शर्मा की अध्यक्षता में सम्मेलन किया जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि जोराराम कुमावत व कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ कैबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार जयपुर होंगे। मंचासीन विशेष अतिथियों में सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा,हवामहल विधायक बाल मुकुंदाचार्य महाराज, एस. डी.शर्मा पूर्व राज्य मंत्री राजस्थान सरकार रहेंगे।इस मौके देश के मूर्धन्य ज्योतिष विद्वान,वास्तु,धर्म,अंक शास्त्र, टैरो, रमल आदि विद्याओं पर अपने व्याख्यान देंगे। तथा 6 अप्रैल को दोपहर 2 से 4 बजे जनता व ज्योतिष नि: शुल्क शिविर में आमजन को परामर्श देकर सरल उपाय बताएंगे। इस मौके देश के 100 से अधिक मूर्धन्य विद्वानों को अपराकाशी ज्योतिष रत्न सम्मान से संस्था सम्मानित करेगी।
Published on:
01 Apr 2024 06:35 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
