6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IAS – RAS Transfer List : शाम पांच बजे विभाग बटे, रात दो बजे 72 आईएएस और 121 आरएएस के तबादले, आधे से ज्यादा राजस्थान के कलक्टर बदले गए

IAS - RAS Transfer: आईएएस अफसरों की तबादला सूची में करीब 33 जिलों के कलक्टर बदल दिए गए हैं। उसके अलावा उन जिलों में भी बदलाव किया गया है जिन्हें हाल ही में गहलोत सरकार ने बनाया था।

2 min read
Google source verification
list_1.jpg

list

IAS - RAS Transfer: राजस्थान में सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। भजन लाल सरकार का यह पहला प्रशासनिक फेरबदल है। इसमें आधे से ज्यादा राजस्थान के कलक्टर और अन्य प्रशासनिक अफसर बदले गए हैं। शाम पांच बजे के करीब नए मंत्रियों को उनके विभाग मिले और रात दो बजे के करीब एक के बाद एक दो तबादला सूची जारी की गई। पहली सूची आईएएस अफसरों की थी और दूसरी में आरएएस अफसरों के नाम थे। आईएएस अफसरों की तबादला सूची में करीब 33 जिलों के कलक्टर बदल दिए गए हैं। उसके अलावा उन जिलों में भी बदलाव किया गया है जिन्हें हाल ही में गहलोत सरकार ने बनाया था।

नए जिलों में आईएएस अफसरों के तबादलों के साथ ही आरएएस अफसरों को भी बदला गया है। बताया जा रहा है कि अब जल्द ही पुलिस में बड़े फेरबदल की लिस्ट जारी होने वाली है। जैसे ही डीजी आईजी कांफ्रेंस पूरी होती है उसके तुरंत बाद तबादला लिस्ट जारी कर दी जाएगी। डीजी आईजी कांफ्रेंस रविवार सात जनवरी को पूरी होगी और पहली तबादला सूची रविवार देर रात तक जारी हो सकती है।

इस लिस्ट में आईपीएस और आरपीएस अफसर शामिल रहेंगे। उधर जयपुर में चल रही डीजी आईजी कांफ्रेस में आज दूसरा दिन है। आज पीएम मोदी का सैशन है। पीएम मोदी आज देश भर से आई डीजी आईजी और अन्य आईपीएस ऑफिसर्स को संबोधित करेंगे। इस सैशन आतंकवाद, खालिस्तान, साइबर अपराध , एआई जैसे बिंदु महत्वपूर्ण हो सकते हैं। देश दुनिया में बदलाव के साथ ही अपराध में भी बड़ा बदलावा आ रहा है जो दुनिया भर के देशों के लिए चुनौतीपूर्ण हैं।