विदेशी नेता भी भारतीय राजनीति के ‘पितामह‘ अटल बिहारी वाजपेयी की अंतिम यात्रा में शामिल हुए। कई देशों के प्रतिनिधि ने भारत आकर वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी। पूर्व प्रधानमंत्री के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए भूटान नरेश जिम्मे खेसर नामग्येल वांगचुक दिल्ली आए। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ पहले भाजपा मुख्यालय और फिर राष्ट्रीय स्मृति स्थल में अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी। नेपाल के विदेश मंत्री प्रदीप ग्यावली भी अंतिम संस्कार में शामिल हुए। अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई भी वाजपेयी के अंतिम संस्कार में शामिल हुए। वाजपेयी के अंतिम संस्कार में पाकिस्तान के कार्यवाहक कानून एवं सूचना मंत्री सईद जफर अली अपने देश के प्रतिनिधि के रूप में शामिल हुए। बांग्लादेश के विदेश मंत्री अबुन हसन महमूद अली और श्रीलंका के कार्यवाहक विदेश मंत्री लक्ष्मण किरिएला ने भी दिल्ली आकर वाजपेयी को अंतिम विदाई दी।