
ATM booth glass broken in bull fighting in sagar
ATM Loot : लुटेरों को लगा एटीएम उखाड़ लेते हैंए लाखों रूपए मिल जाएगें। लेकिन भरतपुर में एटीएम उखाड़ने वाले लुटेरों के साथ ऐसा नहीं हुआ। लाखों की चाहत में एटीएम उखाड़ लिया लेकिन पता चला कि उसमें सिर्फ 95 हजार रुपए ही हैं। अब पुलिस लुटेरों की तलाश में जुट गई है। उनकी तलाश में छापे मारे जा रहे हैं।
राजस्थान के भरतपुर जिले के सेवर कस्बा में मंगलवार देर रात बदमाश रुपयों से भरे एटीएम को उखाड़ ले गए, उस वक्त एटीएम में लगभग एक लाख रुपए रुपए थे। आशंका जताई जा रही है कि बदमाश एटीएम मशीन के बोल्ट उखाड़ करए मशीन को गाड़ी में लाद कर फरार हो गए। बुधवार अल सुबह जब पुलिस की गश्त टीम उधर से गुजरी, तो एटीएम मशीन गायब मिली। उसके बाद पूरे जिले में नाकाबंदी कराई गई, फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है।
सेवर थाना प्रभारी अरुण चौधरी ने बताया कि सेवर पंचायत समिति भवन के पास इंडिकैश कंपनी का एटीएम लगा हुआ है। मंगलवार रात को अज्ञात बदमाश एटीएम मशीन उखड़कर ले गए। एटीएम में 95 हजार रुपए थे। आज बुधवार अलसुबह जब राजस्थान पुलिस की टीम गश्त करती हुई उधर से गुजरी तो एटीएम मशीन गायब मिली। उसके बाद पूरे जिले में नाकाबंदी कराई गई, जबकि वहीं पर एक खराब एटीएम मशीन भी रखी थी, जिसे बदमाश नहीं ले गए।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्राइवेट कंपनी के एटीएम में न तो कोई सुरक्षा गार्ड तैनात था और न ही एटीएम में कोई सीसीटीवी लगा हुआ था। ऐसे में घटना की जानकारी के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने पड़ रहे हैं। लेकिन अभी तक घटना का कोई वीडियो नहीं मिला है। गौर है कि बीते दिनों जिले के रूपवास और वैर क्षेत्र में भी एटीएम उखाड़ने की घटनाएं सामने आई थी।
Published on:
27 Jul 2023 12:25 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
