12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

पुलिस चौकी में तोडफ़ोड

कुछ युवकों व महिलाओं ने चौकी के कमरे में रखे रजिस्टर फेंक दिए, बाइण्डर फाड़ दी, रिकॉर्ड जलाने का प्रयास किया तथा कर्मचारियों से अभद्रता की।  इस मामले में पुलिस ने एक दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Vineet Kumar Singh

Feb 03, 2016

डीसीएम क्षेत्र स्थित जेके जलदाय चौकी पर कुछ युवकों व महिलाओं ने
जमकर हंगामा किया। उन्होंने चौकी के कमरे में रखे रजिस्टर फेंक दिए,
बाइण्डर फाड़ दी, रिकॉर्ड जलाने का प्रयास किया तथा कर्मचारियों से अभद्रता
की।
इस मामले में पुलिस ने एक दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस व प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार प्रेमनगर तृतीय की त्रिवेणी गली में
पानी की समस्या को लेकर स्थानीय निवासी राजसिंह की अगुवाई में कुछ युवक व
करीब दो दर्जन महिलाएं नारेबाजी करते हुए जलदाय चौकी के बाहर पहुंचे।
यहां
कुछ देर प्रदर्शन के बाद सभी लोग चौकी में घुस गए। लोगों ने राजस्व कक्ष
में रखे शिकायत रजिस्टर व बाइण्डर फेंक दिए। कर्मचारियों ने उन्हें रोकने
की कोशिश की तो उनसे धक्का-मुक्की की। एक युवक ने रजिस्टर व बाइण्डर जलाने
का प्रयास किया।

मौके पर मौजूद जेईएन मस्तराम मीणा ने लोगों को समझाने का प्रयास किया,
लेकिन वे अपशब्द बोलते रहे और हंगामा जारी रखा। इस पर कर्मचारियों ने एक
युवक को जेईएन कक्ष में बंद कर दिया। इसी दौरान पुलिस पहुंच गई और कमरे में
बंद युवक को पूछताछ के लिए थाने ले गई।
जलदाय विभाग की ओर से इस मामले में उद्योगनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई
है। थानाधिकारी रामकल्याण मीणा ने बताया कि जेईएन मस्तराम मीणा की रिपोर्ट
पर राजसिंह व 10-15 अन्य लोगों के खिलाफ राजकार्य में बाधा व सरकारी
सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज किया है।


कोई शिकायत नहीं मिली

कनिष्ठ अभियंता मीणा ने बताया कि प्रेमनगर तृतीय में जिस गली में पानी नहीं
आने की बात करते हुए लोगों ने हंगामा किया, वहां की इससे पहले कोई भी
शिकायत लेकर नहीं आया। शिकायत मिलती तो इसे पहले ही दिखा लिया जाता। वैसे
भी जहां की शिकायत की जा रही है, वहां करीब पांच साल पहले से ही पाइपलाइन
डेड पड़ी है।