टीआई पलासिया राजेंद्र सोनी को 17 सिंतबर की रात गश्त के दौरान साकेत चौराहे पर एक सेमसंग मोबाइल लावारिस हालत में मिला। मोबाइल चालू किया तो उसमें कोई डाटा नहीं था। मोबाइल को फारमेट कर दिया गया था। मोबाइल में जब टीआई ने फेसबुक चालू किया तो उसमें एसएस शर्मा नाम से प्रोफाइल शुरू हो गई। इसे देखने पर टीआई को एक ईमेल आईडी मिला। इस ईमेल पर सोनी ने मोबाइल मिलने की जानकारी दी। शुक्रवार रात ये ईमेल छात्र ने देखा तो उसने टीआई से संपर्क किया। शनिवार को जांच के बाद ये मोबाइल टीआई ने उसके मालिक के सुर्पुद कर दिया।