7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

सड़क पर पड़ा मिला मोबाइल, टीआई ने फेसबुक से ढूंढा फोन का मालिक

इंजीनियरिंग छात्र का मोबाइल कॉलेज से चोरी हो गया। ये मोबाइल पलासिया इलाके में गश्त के दौरान टीआई को मिला।

2 min read
Google source verification

image

Narendra Hazare

Sep 24, 2016

facebook

facebook


इंदौर। इंजीनियरिंग छात्र का मोबाइल कॉलेज से चोरी हो गया। ये मोबाइल पलासिया इलाके में गश्त के दौरान टीआई को मिला। मोबाइल में फेसबुक चालू करने पर फरियादी का ईमेल आईडी मिला जिससे छात्र को पुलिस ने ढूंढ निकाला।

टीआई पलासिया राजेंद्र सोनी को 17 सिंतबर की रात गश्त के दौरान साकेत चौराहे पर एक सेमसंग मोबाइल लावारिस हालत में मिला। मोबाइल चालू किया तो उसमें कोई डाटा नहीं था। मोबाइल को फारमेट कर दिया गया था। मोबाइल में जब टीआई ने फेसबुक चालू किया तो उसमें एसएस शर्मा नाम से प्रोफाइल शुरू हो गई। इसे देखने पर टीआई को एक ईमेल आईडी मिला। इस ईमेल पर सोनी ने मोबाइल मिलने की जानकारी दी। शुक्रवार रात ये ईमेल छात्र ने देखा तो उसने टीआई से संपर्क किया। शनिवार को जांच के बाद ये मोबाइल टीआई ने उसके मालिक के सुर्पुद कर दिया।


दरअसल ये मोबाइल शुभम शर्मा (19) निवासी पीरगली का है। वो एसडी बंसल इंजीनियरिंग कॉलेज में सीएस फर्स्ट ईयर का छात्र है। शुभम के अनुसार 6 सिंतबर को कॉलेज में प्रोजेक्ट पर काम करते समय मोबाइल गायब हो गया था। जब उसका ध्यान मोबाइल पर गया व मोबाइल गायब था तो उसे लगा कि दोस्तों ने मजाक किया होगा। जब सभी दोस्तों से बात करने पर भी मोबाइल का पता नहीं चला तो उसे लगा किसी ने मोबाइल चुरा लिया है।


मोबाइल चोरी के बाद नहीं डाला दूसरा सिम

शुभम ने इसकी शिकायत कॉलेज प्रबंधन से भी की थी। किशनगंज थाने पर उसने मोबाइल चोरी की शिकायत भी की। इस तरह मोबाइल लावारिस मिलने पर लग रहा है कि किसी ने उसे परेशान करने के उद्देश्य से ये सब किया था। टीआई राजेंद्र सोनी ने बताया कि जांच के बाद मोबाइल शुभम को दिया है। शुभम की सिम निकालने के बाद मोबाइल में कोई भी सिम नहीं लगाई गई।

ये भी पढ़ें

image