19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजधानी में खान विभाग की टीम पर बजरी माफिया ने किया हमला, इस तरह बचाई जान

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Abdul Bari

Oct 24, 2018

खान विभाग की टीम पर बजरी माफिया ने किया हमला

राजधानी में खान विभाग की टीम पर बजरी माफिया ने किया हमला, इस तरह बचाई जान

जयपुर।
बजरी और खान माफिया अब तक प्रदेश के दूर-दराज के इलाकों में ही खान विभाग के अधिकारियों पर हमला कर रहा था, लेकिन अब राजधानी जयपुर में ही हमले शुरू हो गए हैं। गत रात अवैध बजरी लेकर जा रहे वाहनों पर कार्रवाई करने खान विभाग की टीम शिवदासपुरा इलाके में पहुंची, तो कारों में सवार होकर आए बजरी माफिया ने हमला कर दिया। ऐसे में टीम को जान बचाकर भागना पड़ा। डण्डे व सरियों से लैस लोगों ने गाड़ी पर पथराव भी किया, जिससे गाड़ी के कांच टूट गए। हालांकि टीम के चालक ने गाड़ी को बैक गियर में भगाकर जान बचाई।

जानकारी के मुताबिक जयपुर के शिवदासपुरा थाना क्षेत्र चंदलाई में अवैध बजरी खनन कर लाए जाने की सूचना पर खान विभाग की टीम मंगलवार देर रात मौके पर पुहंची थी। यहां बड़ी संख्या में भरकर जा रहे ट्रेक्टरों का पीछा किया तो उन्होंने ट्रेक्टर भी रास्ते में खड़े कर रास्ता रोक दिया और फोन कर अपने साथियों को बुला लिया। उनके हाथों में डण्डे, सरिए व हथियार भी बताए जा रहे हैं। हमला होते ही खान विभाग की गाड़ी के चालक ने बैक गियर में गाड़ी दौड़ा दी। इस पर हमलावरों ने पथराव शुरू कर दिया। इससे गाड़ी के आगे का कांच टूट गया। इससे पहले भी राजस्थान के धौलपुर, भीलवाड़ा सहित कई जिलों में हमले हो चुके हैं। लेकिन पुलिस विभाग मौन हैं।

यूं बोला हल्ला..
खान विभाग की टीम पर अचानक हमला हुआ तो एक जने ने मोबाइल वीडियो बना लिया। इसमें हमलावर गाड़ी पर हमला करते हुए साफ दिख रहे हैं। रात होने से बैक गियर में दौड़ रही जीप की रोशनी में हमलावर भागते हुए साफ दिख रहे हैं।