30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रात साढ़े बारह बजे डिस्को से लौट रही लड़की के अपहरण की कोशिश, साथ नहीं गई तो लातें मारीं, प्रेमी को बुरी तरह पीटा…

Jaipur Police: जबकि मुख्यमंत्री से लेकर डीजीपी तक पुलिस को महिलाओं के साथ अपराध करने वालों को तुरंत सजा देने की बात कर चुके हैं, लेकिन इन आदेशों का जयपुर में ही पालन नहीं हो रहा है।

2 min read
Google source verification
police

police

Jaipur News : राजधानी जयपुर मेें सबसे बड़ा पुलिस अमला है। महिलाओं और युवतियों की सुरक्षा को लेकर चाहे पुलिस कितने ही दावे कर ले, पैट्रोलिंग कर ले, आपरेशन गरिमा चला ले.... लेकिन हालात अभी भी पूरी तरह से सही नहीं हैं। शहर की बाहरी कॉलोनियों में अभी भी हाल खराब है। कुछ दिन पहले मानसरोवर में देर रात करीब साढ़े बारह बजे अपने परिवार के साथ घर लौट रही लड़कियों को बीच सड़क परिवार के सामने शर्मिंदगी उठानी पडी थी और अब इसी तरह का मामला मालवीय नगर थाना इलाके में सामने आया है। अपने दोस्त के साथ डिस्को से घर जा रही एक युवती को शर्मिंदा होना पडा, इसके अलावा उसकी इज्जत पर हमला किया गया। मामला जवाहर सर्किल थाना इलाके का है।

जवाहर सर्किल थाने में दर्ज केस के आधार पर जानकारी मिली की बैंकिंग सेक्टर में काम करने वाला युवक हेंमंत अपनी दोस्त के साथ जीटी बाजार के नजदीक स्थित एक डिस्को से बाहर आए थे। इस दौरान दोनो कैब का इंतजार कर रहे थे। देर रात करीब साढ़े बारह बजे कैब का इंतजार करने के दौरान बाइक पर दो युवक वहां से आए। उन्होनें हेमंत की दोस्त के साथ अश्लील हरकतें की। पूछा साथ चलने का कितना पैसा लोगी, हेंमंत ने विरोध किया तो हेमंत को बुरी तरह से पीटा। युवती ने बचाने की कोशिश की तो उस पर भी हमला कर दिया। मारपीट के बाद वे लोग वहां से फरार हो गए। इसकी जानकारी पुलिस थाने जाकर दी गई लेकिन उसके बाद भी पुलिस हरकत में नहीं आई। पीडित युवक ने बाइक का नंबर तक पुलिस को दिया लेकिन दो दिन बीत जाने के बाद अभी तक पुलिस ने इस केस पर कोई खास काम नहीं किया है।

यह भी पढ़ें: गर्भवती पत्नी अस्पताल थी, पति काम से सीधा आ रहा था, लेकिन इधर बेटी का जन्म हुआ उधर पिता का साया उठ गया, 4 बेटियां पहले ही

जबकि मुख्यमंत्री से लेकर डीजीपी तक पुलिस को महिलाओं के साथ अपराध करने वालों को तुरंत सजा देने की बात कर चुके हैं, लेकिन इन आदेशों का जयपुर में ही पालन नहीं हो रहा है। जवाहर सर्किल पुलिस का कहना है कि वे आरोपी की तलाश कर रहे हैं।