12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

पांच साल की बच्ची का गाल चबा गया दरिंदा, आईसीयू में भर्ती, डॉक्टर से बोली— मेरे दर्द हो रहा है

जवाहर नगर इलाके में पांच साल की बच्ची से दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है।

2 min read
Google source verification
पांच साल की बच्ची का गाल चबा गया दरिंदा, आईसीयू में भर्ती, डॉक्टर से बोली— मेरे दर्द हो रहा है

पांच साल की बच्ची का गाल चबा गया दरिंदा, आईसीयू में भर्ती, डॉक्टर से बोली— मेरे दर्द हो रहा है

जयपुर। जवाहर नगर इलाके में पांच साल की बच्ची से दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है। जिसके बाद पीड़ित बच्ची को जेके लोन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जेके लोन के पोस्ट आपरेटिव सर्जिकल आईसीयू में बच्ची भर्ती है। जहां मंगलवार तड़के साढ़े तीन बजे बच्ची को भर्ती कराया गया। वार्ड में डॉ प्रमिला शर्मा की देखरेख में बच्ची का उपचार चल रहा है। डॉक्टर्स बच्ची का उपचार कर रहें है।

यह भी पढ़ें : रीना और कंचन कर रही थी गलत काम, पति करा रहा था, पुलिस ने पकड़ा

जेके लोन अस्पताल के अधीक्षक डॉ आर के गुप्ता ने दिन में दो—तीन बार बच्ची का स्वास्थ्य परीक्षण किया। इस दौरान वार्ड में भर्ती मासूम बच्ची से जब डॉक्टर ने बात की तो बच्ची ने बताया कि उसके दर्द हो रहा है। इस पर डॉक्टर ने अपनी टीम को इलाज करने को लेकर दिशा निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें : जयपुर में एंबुलेंस ड्राइवर निकला चोर, पुलिस को छकाता रहा और करता रहा वारदातें..

जननांग में इंजरी, गालों पर बटका..

जेके लोन अस्पताल के अधीक्षक डॉ आर के गुप्ता का कहना है कि पीड़िता का उपचार चल रहा है। यह कहना मुश्किल है कि रेप हुआ या नहीं हुआ। यह मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद क्लियर होगा। लेकिन बालिका के जननांग में खरोंच है। डॉक्टरों की मेडिकल जांच के दौरान जननांग में इंजरी सामने आई है। वहीं बालिका के गालों पर बटका भरने का निशान है।

अस्पताल में रो रहे मां—बाप, हाल—बेहाल..

जेके लोन अस्पताल में पांच साल की मासूम का उपचार चल रहा है। उस वार्ड के बाहर पीड़ित बच्ची के मां—बाप और रिश्तेदार खड़े है। मां—बाप का रो—रोकर हाल बुरा है। अपनी बेटी को लेकर मां का हाल बेहाल है। मां का कहा है कि दरिंदा उनका पड़ौसी है। जिसने उनकी बेटी के साथ गलत किया। मां ने कहा कि दरिंदें को कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

डरी सहमी अवस्था में बच्ची, चल रहा उपचार

जेके लोन अस्पताल में आईसीयू वार्ड में बच्ची का उपचार चल रहा है। बच्ची डरी सहमी अवस्था में है। बच्ची के हालात दयनीय है। दोनों गालों पर बटका भरने के निशान है। जिसमें से दायी तरफ के गाल पर दरिंदे ने चबा लिया है। जिसकी वजह से बच्ची को बहुत तेज दर्द हो रहा है। वही शरीर के अन्य हिस्सों में भी बच्ची के दर्द हो रहा है।