11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

AUXO 2018 VIDEO : तीन दिवसीय ऑटोमोबाइल एक्सपो का समापन, रोड सेफ़्टी का रिसर्च सेंटर बनकर उभरा ‘ऑक्सो’ 2018

एसएमएस इंवेस्टमेंट ग्राउंड में आयोजित हुए तीन दिवसीय ऑटोमोबाइल एक्सपो ‘ऑक्सो’ का शानदार समापन हुआ।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh

Mar 11, 2018

जयपुर।

दुनियाभर के ऑटोमोबाइल एक्सपो में अभी तक सिर्फ बेहतरीन कारों, बाइक्स का प्रदर्शन और लॉन्चिंग ही की जाती रही है, लेकिन ‘ऑक्सो’ न केवल लग्जरी व्हीकल्स ग्लैमर से चमका, बल्कि रोड सेफ़्टी का रिसर्च सेंटर बनकर भी उभरा । यहां पुलिस विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर रोड सेफ़्टी की ओर से दो दिनों तक विशेष टीम ने वाहनों में लगने वाले सेफ़्टी व सिक्योरिटी फीचर्स के बारे में रिसर्च की।

राजस्थान पत्रिका की मीडिया पार्टनरशिप में एसएमएस इंवेस्टमेंट ग्राउंड में आयोजित हुए तीन दिवसीय ऑटोमोबाइल एक्सपो ‘ऑक्सो’ का शानदार समापन हुआ। तीसरे दिन रविवार को ऑक्सो में जनसैलाब उमड़ा। विजिटर्स ने यहां अपने पसंदीदा वाहनों के फीचर्स जाने और टैस्ट ड्राइव भी ली। ऑक्सो फैमिली फन बन गया, ज्यादातर लोग अपनी फैमिली के साथ यहां आए और अपने सपनों की कार और बाइक की सवारी की। ऑक्सो में ऑटोमोबाइल क्षेत्र की दिग्गज कंपनियों की भागीदारी ने इसे भव्य आयोजन बना दिया।

AUXO 2018 में ये रहे पार्टनर

ऑक्सो में बैंकिंग पार्टनर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एसोसिएट स्पॉन्सर एयू स्मॉल फायनेंस बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, ऑनलाइन पार्टनर सिद्धि डॉट को, मोबाइल पार्टनर यूआई मोबाइल, फूड पार्टनर श्री पंच भोग, एम्बुलेंस पार्टनर 108 इमरजेंसी और संतोकबा दुर्लभ जी मेमोरियल हॉस्पिटल और रेडियो पार्टनर 95 एफएम तडक़ा रहे।

सेफ़्टी फीचर्स को किया मेजर

सरदार पटेल पुलिस विवि के सेंटर फॉर रोड सेफ्टी के डायरेक्टर मनोज भट्ट ने बताया कि वाहनों में सुरक्षा के मद्देनजर एक रिसर्च टीम ऑक्सो में भेजी गई। टीम ने नए व्हीकल्स में सेफ़्टी फीचर्स को मेजर किया। साथ ही टू व्हीलर और फोर व्हीलर में कौनसे नए सेफ़्टी फीचर्स एडऑन किए जा सकते हैं, इस पर फोकस किया।भट्ट का कहना है कि मेन्यूफेक्चरर्स और ट्रैफिक विभाग को सुझावों के साथ इसकी रिपोर्ट बनाकर सात दिन में दी जाएगी। वैसे मेन्यूफेक्चरर्स को न सिर्फ व्हीकल्स में नए तरीके के सेफ्टी फीचर एड करने चाहिए बल्कि नागरिकों को व्हीकल में सेफ़्टी फीचर्स की डिमांड करनी चाहिए।

READ : राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी की रणनीति हुई लीक, कांग्रेस को ऐसे ध्वस्त कर बनाएंगे सरकार !

एक्सपो से बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला। वाओ वॉश वाटरलैस कार क्लीनर एक कार पर 150 लीटर पानी बचाने की नई तकनीक है। इससे 30 एमएल में सिर्फ 10 से 15 मिनट में कार साफ की जा सकती है।

विक्रम सिंह राव, डायरेक्टर, ऑटोनॉमिक्स


ऑक्सो से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला। इससे क्रूजर बाइक्स के प्रति लोगों में अवेयरनैस बढ़ी। आने वाले दिनों में इसका परिणाम देखने को मिलेगा।

अमित व्यास, डायरेक्टर, द राइडर जोन

पिछले साल के पत्रिका ऑटो एक्सपो के रिस्पॉन्स के बाद इस साल काफी उत्साह रहा। ग्राहकों का बेहतरीन फीडबैक मिला। ऑक्सो ग्राहकों और मेन्यूफेक्चरर्स के लिए शानदार प्लेटफॉर्म बनकर उभरा।

सुरभि सेन, एमडी, सेटिया सुजूकी


इस आयोजन से विजिटर्स को पसंद का वाहन चुनने में आसानी हुई। वहीं मेन्यूफेक्चरर्स को ग्राहकों का डायरेक्ट फीडबैक मिला।

प्रिंस वर्मा, डायरेक्टर, शुभलक्ष्मी यामाहा मोटर्स


ऑक्सो में विजिटर्स को वाहनों में तुलना करने में आसानी हुई। सिमिलर कैटेगरी के वि िान्न ब्रैंड्स अवेलेबल हुए। इससे बजट के अनुसार लोगों को सही वाहन का चयन करना आसान हुआ।

अरविंद शर्मा, सीनियर मैनेजर, रीजनल सेल्स, टाटा मोटर्स


ऑक्सो में मेन्यूफेक्चरर्स को अपने प्रोडक्ट्स डिस्प्ले करने के लिए शानदार प्लेटफॉर्म मिला। विजिटर्स का बेहतरीन फीडबैक मिला।

किशोर सिंह गहलोत, एमडी केएस मोटर्स