scriptग्राम पंचायतों को तंबाकू मुक्त घोषित करने के लिए चलेगा जागरूकता अभियान | Awareness campaign will be run to declare Gram Panchayats tobacco free | Patrika News
जयपुर

ग्राम पंचायतों को तंबाकू मुक्त घोषित करने के लिए चलेगा जागरूकता अभियान

– तम्बाकू मुक्ति उपचार व परामर्श सेवाओं का होगा विस्तार

जयपुरFeb 13, 2025 / 02:10 pm

MOHIT SHARMA

कोटपूतली-बहरोड़. जिले में तंबाकू नियंत्रण को मजबूत करने और तंबाकू मुक्ति उपचार एवं परामर्श सेवाओं का विस्तार करने के लिए जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि तंबाकू मुक्त समाज की दिशा में ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नव स्थापित तंबाकू मुक्ति केंद्रों को प्रभावी बनाया जाए और आमजन को बेहतर सेवाएं प्रदान की जाएं।
सीएमएचओ डॉ. आशीष सिंह शेखावत ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग और एसआरकेपीएस के संयुक्त प्रयास से जिले को तंबाकू मुक्त बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थानों और ग्राम पंचायतों को तंबाकू मुक्त घोषित करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
राजस्थान कैंसर फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. राकेश गुप्ता ने कार्यशाला में तंबाकू मुक्ति उपचार एवं परामर्श सेवाओं को प्रभावी बनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक स्वास्थ्य कर्मी को तंबाकू उपभोगियों को प्रेरित करने और सहायता प्रदान करने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा।
कार्यशाला में एसआरकेपीएस प्रतिनिधि राजन चौधरी, डॉ. दामिनी सिंह और डॉ. अरिंदम ने तंबाकू मुक्ति से संबंधित प्रस्तुतीकरण दिया। जिला नोडल अधिकारी रविकांत जांगिड़ ने तंबाकू नियंत्रण के तहत किए गए चालान और अन्य कानूनी प्रक्रियाओं की जानकारी दी।
इस अवसर पर डिप्टी सीएमएचओ (परिवार कल्याण) डॉ. जय भगवान यादव, आरसीएचओ डॉ. अरविंद अग्रवाल, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी, बीसीएमओ, बीपीएम, सुपरवाइजर, एलएचवी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Hindi News / Jaipur / ग्राम पंचायतों को तंबाकू मुक्त घोषित करने के लिए चलेगा जागरूकता अभियान

ट्रेंडिंग वीडियो