
Rajasthan CM Ashok Gehlot
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नवसृजित जिले अनूपगढ़ में आयुष चिकित्सालय एवं बालोतरा में आयुर्वेद चिकित्सालय खोलने की स्वीकृति प्रदान की है। साथ ही, उन्होंने उक्त दोनों चिकित्सालयों के लिए 22 नवीन पद सृजित किए जाने की भी मंजूरी दी है।
स्वीकृति के अनुसार अनूपगढ़ मुख्यालय पर खोला जाने वाला आयुष चिकित्सालय जिला आयुष चिकित्सालय के रूप में कार्य करेगा। पूर्व में अनूपगढ़ में होम्योपैथी औषधालय की स्थापना तथा आयुर्वेद औषधालय में यूनानी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की स्वीकृति देते हुए नवीन पदों के सृजन की मंजूरी दी गई थी। अब ये पद आयुष चिकित्सालय में सृजित किये जाएंगे। साथ ही, 11 नवीन पदों के सृजन की भी स्वीकृति दी गई है। इनमें प्रमुख आयुर्वेद चिकित्साधिकारी, वरिष्ठ आयुर्वेद नर्स/कम्पाउण्डर एवं कनिष्ठ सहायक के 1-1 तथा विशेषज्ञ आयुर्वेद चिकित्साधिकारी एवं कनिष्ठ आयुर्वेद नर्स/कम्पाउण्डर के 4-4 पद शामिल हैं।
इसी प्रकार, बालोतरा में स्थापित किया जाने वाला आयुर्वेद चिकित्सालय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय के रूप में कार्य करेगा। नवीन आयुर्वेद चिकित्सालय के संचालन के लिए 11 पद स्वीकृत करने की मंजूरी दी गई है। इनमें प्रमुख आयुर्वेद चिकित्साधिकारी, वरिष्ठ आयुर्वेद नर्स/कम्पाउण्डर एवं कनिष्ठ सहायक के 1-1 तथा विशेषज्ञ आयुर्वेद चिकित्साधिकारी एवं कनिष्ठ आयुर्वेद नर्स/कम्पाउण्डर के 4-4 पद हैं।
Published on:
05 Sept 2023 06:58 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
