28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Good news: लालटेन की रोशनी में पढ़कर 94 प्रतिशत लाया तो घर पहुंचे सरकारी अफसर और लगा दी तोहफों की झड़ी

Rajasthan Good news: कालबेलिया बस्ती में रहने वाला बबलू कालबेलिया अब बिजली की रोशनी में पढ़ाई कर सकेगा। बबलू ने दसवीं बोर्ड की परीक्षा 94 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की है।

2 min read
Google source verification
Rajasthan Good news

Rajasthan Good news

Rajasthan Good news: गुढागौड़जी (झुंझुनूं). केड पंचायत की कालबेलिया बस्ती में रहने वाला बबलू कालबेलिया अब बिजली की रोशनी में पढ़ाई कर सकेगा। बबलू ने दसवीं बोर्ड की परीक्षा 94 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की है। शनिवार को विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता (एसई) अशोक चौधरी उस झोपड़ी में पहुंचे, जहां बबलू का परिवार रहता है। बबलू ने इसी झोपड़ी में रहकर बिना बिजली लालटेन की रोशनी में पढ़ाई की है।

यह भी पढ़ें: Rajasthan Good News: भाई-बहन की जोड़ी अब संभालेंगी अमरीका सेना की कमान

बबलू की पढ़ाई के प्रति लगन को देखते हुए एसई चौधरी ने उसकी झोपड़ी में तुरंत विद्युत कनेक्शन जारी करने का निर्णय किया। उन्होंने कनेक्शन के लिए अपनी जेब से साढ़े तीन हजार रुपए भी जमा कराए। चौधरी ने बताया कि तीन दिन में बबलू के घर बल्ब जल जाएगा। बबलू के पिता हीरानाथ बीन बजाने का कार्य करते हैं।

यह भी पढ़ें: राजस्थान की दो बेटियों ने किया कमाल, इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन

रैली निकाली, जश्न मनाया: इधर, बबलू की इस उपलब्धि को लेकर पूरी बस्ती में जश्न का माहौल है। बबलू जिस स्कूल में पढ़ता है, वहां के स्टाफ ने शनिवार को ग्रामीणों के सहयोग से रैली निकाल कर जश्न मनाया। बबलू और उसके परिजन को मिठाई खिलाई। स्कूल में बबलू को सम्मानित भी किया।

यह भी पढ़ें: इंसान को बचाने में पीछे रहते हैं लोग, यहां पशुओं को बचाने आग में कूद गई मासूम

ग्राम पंचायत उठाएगी पढ़ाई का खर्चा
सरपंच रविराज सिंह शेखावत ने बताया कि बबलू ने 10वीं परीक्षा परिणाम में 94 प्रतिशत अंक हासिल कर गांव व जिले का नाम रोशन किया है। बबलू का परिवार भूमिहीन है। ग्राम पंचायत जल्द ही बबलू के परिजन को आवासीय पट्टा वितरित करेगी। इसके अलावा गांव के भामाशाहों के सहयोग से बबलू के आगे की पढ़ाई का पूरा खर्चा उठाया जाएगा।