
today weather update : राजस्थान के मोसम ने एक बार फिर से करवट ली है। अप्रेल के महीने में ओले पड़ रहे हैं। पश्चिमी विक्षोभ का कोटा, अजमेर, जयपुर और उदयपुर संभाग में आंधी, बारिश के साथ कई जगह ओले भी पड़े हैं। वहीं वज्रपात में राजसमंद के एक बुजुर्ग की मौत भी हो गई। झालावाड़ में सड़क निर्माण कर रहा व्यक्ति वज्रपात में घायल हो गया। भारतीय मौसम विभाग के जयपुर केंद्र ने जयपुर, नागौर, जालोर और पाली समेत 10 से ज्यादा जिलों में 30 से 40 किलोमीटर गति से हवा चलने और बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है।
शाम चार बजे बदला मौसम
पश्चिमी विक्षोभ के कारण बुधवार दोपहर 4 बजे के बाद भीलवाड़ा, कोटा, बारां, बूंदी, जैसलमेर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़ और झालावाड़ सहित कई जिलों में मौसम बदल गया। तेज हवाओं के साथ कई जगह बारिश और ओले गिरे। बारां में जबरदस्त बारिश हुई। इसके साथ कई गांव में चने के आकार के ओले गिरे। इसके साथ कई अन्य इलाकों जबरदस्त बरसात हुई।
30 तक गिरेंगे ओले होगी बारिश
जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया 27 अप्रैल को जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, अजमेर, उदयपुर और कोटा संभाग के जिलों में 40 किलोमीटर की गति हवा चलेगी। इसके साथ वज्रपात, आंधी और बारिश की संभावना है। ओले भी पड़ सकते हैं। 28 से 30 अप्रैल को प्रदेश में 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से तेज आंधी आएगी और बारिश होगी। इसके साथ कहीं कहीं ओले गिर सकते हैं। ऐसे में फसलों को सुरक्षित करें।a
Published on:
27 Apr 2023 08:24 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
