26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लौट रहे बदरा… प्रदेश में थमा बारिश का दौर

प्रदेश में पूर्वी इलाकों के अलावा मौसम शुष्क अगले तीन चार दिन बारिश की गतिविधियां सुस्त माह के अंत तक फिर बारिश के आसार

less than 1 minute read
Google source verification
U-turn of weather in UP sultry heat is back again UP Rains

UP Rains Update Today

जयपुर। प्रदेश में पिछले डेढ़ महीने से जारी झमाझम बारिश का दौर अब कमजोर पड़ गया है। हालांकि पूर्वी इलाकों में कुछ भागों में हल्की बारिश का दौर रहा लेकिन अगले तीन चार दिनों तक बादलों की आवाजाही के बावजूद बारिश होने के आसार फिलहाल कम हैं। मौसम विभाग ने माह के अंत तक फिर से प्रदेश में बारिश की गतिविधियां सक्रिय होने की संभावना जताई है।

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के पूर्वी भागों में सक्रिय कम वायुदाब क्षेत्र अब पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश की ओर खिसक गया है। जिसके असर से प्रदेश में आगामी दिनों में बारिश की गतिविधियां सुस्त पड़ने और मौसम शुष्क रहने की संभावना है। ऐसे में फिर से दिन और रात के तापमान में आंशिक बढ़ोतरी होने के आसार हैं। हालांकि प्रदेश के पूर्वी भागों के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने व अन्य इलाकों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में भी अगले 3-4 दिनों तक कुछ स्थानों पर छिटपुट बौछारें गिरने व अन्य भागों में मौसम शुष्क रहेगा।

पिछले 24 घंटे में धौलपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, भरतपुर और उदयपुर जिले में हल्की बारिश का दौर रहा। धौलपुर 22 और सेपउं में सर्वाधिक 31 मिमी बारिश दर्ज हुई। तिजारा में टपूकड़ा 12, सांचोर 17 मिमी बारिश दर्ज की गई। धौलपुर में पिछले दिनों हुई तेज बारिश से अब भी शहर के कई इलाकों में जलभराव होने से जनजीवन प्रभावित हुआ है।