
Balmukund Acharya
Balmukund Acharya Reaction on CAA : केंद्र सरकार ने सोमवार को सिटीजनशिप अमेंडमेंट एक्ट यानि नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर अधिसूचना जारी कर दी। इसी के साथ यह कानून अब देशभर में लागू हो गया है। राजस्थान में भी नागरिकता संशोधन कानून के लागू होने पर बड़ी प्रतिक्रिया आई। केंद्र सरकार के नागरिकता संशोधन कानून (CAA) की अधिसूचना जारी करने पर भाजपा के हवामहल विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कहा, यह अच्छा फैसला है। लंबे समय से इसकी जरूरत थी। पड़ोसी देश के अल्पसंख्यकों को भारत में सम्मानपूर्वक न्याय मिलेगा। बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं की घुसपैठ भी रुकेगी।
केंद्रीय गृह मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार नागरिकता संशोधन कानून के तहत तीन पड़ोसी देशों पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से 31 दिसंबर, 2014 से पहले आए गैर-मुस्लिम शरणार्थियों को भारत की नागरिकता मिल सकेगी। सीएए को लेकर नियम जारी होने के बाद बगैर दस्तावेज भारत आए प्रताड़ित हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, ईसाई और पारसियों को नागरिकता मिलने का रास्ता साफ हो गया।
यह भी पढ़ें - Indian Railway : रेलवे की सुविधा, इन यात्रियों को मिलती है ट्रेन टिकट पर 50 फीसद से अधिक की छूट
गृह मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि यह कानून किसी की नागरिकता छीनने वाला नहीं है, बल्कि यह नागरिकता देने वाला है। इसलिए किसी को डरने की जरूरत नहीं है। गृह मंत्रालय ने नागरिकता के आवेदन के लिए पोर्टल तैयार किया है। आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। आवेदकों को बताना होगा कि वह कब भारत आए। उनसे कोई दस्तावेज नहीं मांगा जाएगा।
यह भी पढ़ें - काला जठेड़ी और राजस्थान की लेड़ी डान की शादी आज, संगीनों के साए में है बैंक्वेट हाल
Updated on:
12 Mar 2024 12:06 pm
Published on:
12 Mar 2024 12:03 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
