
Jaipur News: राजधानी जयपुर की हवामहल सीट से विधायक बालमुकुंद आचार्य गुरुवार देर रात 12:30 बजे शास्त्री नगर थाने पहुंचे और वहां की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने थाने के हर कमरे को चैक करते हुए ड्यूटी पर मौजूद स्टाफ और उनकी तैनाती के बारे में जानकारी ली। पीसीआर और नाकाबंदी में तैनात कर्मियों की स्थिति का भी जायजा लिया।
इस दौरान उन्होंने थानाधिकारी के बारे में पूछा तो बताया गया कि वह राउंड पर हैं। फाइलों की जांच करते हुए उन्होंने एक सिपाही से कहा, ‘तुमने दवाई ले रखी है’, सिपाही ने मना किया तो विधायक ने कहा, ‘मैं मशीन लगवा दूंगा, जिससे सब पता चल जाएगा।’
विधायक ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि शास्त्री नगर और भट्टा बस्ती में देर रात तक दुकानें, खासतौर पर नॉनवेज की दुकानें खुली रहती हैं और एक बाइक पर चार-चार लोग बैठकर चिल्लाते हुए निकलते हैं। इस पर उन्होंने पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ से फोन पर बात की। कमिश्नर ने आश्वासन दिया कि, रात 10 बजे के बाद कोई भी दुकान खुली नहीं रहेगी।
विधायक ने नाकाबंदी भी चैक की। उन्होंने ठंड के बावजूद मुस्तैदी से ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों की सराहना की और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए सोशल मीडिया पर लाइव दिखाया। इसके बाद विधायक गणगौरी अस्पताल पहुंचे और सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। सफाई में लापरवाही देखकर उन्होंने नाराजगी जताई। रात को ही सफाई का काम शुरू कर दिया गया।
Published on:
07 Dec 2024 09:44 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
