10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Govt Employees Transfer: नए साल में CM भजनलाल का सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, तबादलों से हटा बैन

Rajasthan Govt Employees Transfer: लंबे समय से तबादलों का इंतजार कर रहे राजस्थान के सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। नए साल में प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा मिला है।

less than 1 minute read
Google source verification
CM Bhajan Lal Sharma

Rajasthan Govt Employees Transfer: जयपुर। लंबे समय से तबादलों का इंतजार कर रहे राजस्थान के सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। नए साल में प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा मिला है। भजनलाल सरकार ने तबादलों से बैन हटा दिया है। ये प्रतिबंध 1 से 10 जनवरी तक के लिए हटाया गया है। स्कूल शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा/कॉलेज शिक्षा विभाग और तकनीकी शिक्षा विभाग को छोड़कर सभी विभागों में तबादले हो सकेंगे।

दरअसल, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में शनिवार को हुई कैबिनेट बैठक में तबादलों पर से प्रतिबंध हटाने पर भी चर्चा हुई। सीएम भजनलाल शर्मा ने जनवरी में तबादलों पर से प्रतिबंध हटाने पर सहमति जताई थी। अब सरकार ने एक आदेश जारी कर दस दिन के लिए तबादलों पर प्रतिबंध हटाया है।

शिक्षा विभाग में रोक जारी

शिक्षा विभाग के कर्मचारियों और शिक्षकों के लिए यह फैसला निराशाजनक हो सकता है, क्योंकि इस विभाग पर रोक जारी रखी गई है। सरकार ने स्पष्ट किया है कि शिक्षा विभाग में तबादले को लेकर कुछ लंबित नीतिगत निर्णय होने के कारण यह रोक जारी है।

सरकारी कर्मचारियों को राहत

तबादलों पर लगी रोक हटने से अन्य विभागों के कर्मचारियों को राहत मिलेगी। यह फैसला खासतौर पर उन कर्मचारियों के लिए फायदेमंद होगा, जो लंबे समय से स्थानांतरण की प्रतीक्षा कर रहे थे।

फरवरी में 10 दिन के लिए हटा था तबादलों से ​बैन

बता दें कि सत्ता में आते ही भजनलाल सरकार फरवरी में 10 दिन के लिए तबादलों पर से प्रतिबंध हटाया था। लेकिन, उस वक्त शिक्षा विभाग में तबादले नहीं किए गए थे। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने परीक्षाओं का हवाला देते हुए तबादले नहीं करने का निर्णय लिया था।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग