31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Good News: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर बड़ी राहत, आज से खुला जयपुर-बांदीकुई लिंक, अब सिर्फ 3 घंटे में जयपुर से दिल्ली

Delhi-Mumbai Expressway: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे को जोड़ने वाला बांदीकुई-जयपुर लिंक एक्सप्रेस-वे बुधवार सुबह 8 बजे से ट्रायल के लिए खुलेगा। 7 से 10 दिन तक टोल फ्री रहेगा।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Arvind Rao

Jul 02, 2025

Delhi-Mumbai Expressway

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे (फोटो- पत्रिका)

Delhi-Mumbai Expressway: जयपुर/दौसा: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे को जयपुर से जोड़ने के लिए बनाया जा रहा बांदीकुई-जयपुर लिंक एक्सप्रेस-वे आखिरकार बुधवार सुबह 8 बजे से शुरू होने जा रहा है। एक सप्ताह से लेकर दस दिन तक इस एक्सप्रेस वे को ट्रायल के लिए खोला गया है। ट्रायल के दौरान टोल नहीं लगेगा।


बता दें कि किसी तरह की खामी नहीं पाई गई तो फिर इसे स्थाई रूप से खोल दिया जाएगा और टोल वसूली भी शुरू हो जाएगी। खुरी इंटरचेंज के अलावा अन्य इंटरचेंज से बुधवार को ट्रैफिक शुरू नहीं होगा। सब कुछ सही रहा तो एक-दो दिन में अन्य इंटरचेंज से भी ट्रैफिक एक्सप्रेस-वे पर शुरू कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : देश के सबसे लंबे एक्सप्रेस वे का जल्द होगा काम पूरा, राजस्थान में यहां सिर्फ इतना सा काम बाकी


करोड़ों की लागत से बना एक्सप्रेस वे


एनएचएआई अधिकारियों के अनुसार, 1368 करोड़ रुपए की लागत से 66.91 किलोमीटर लंबा बांदीकुई-जयपुर एक्सप्रेस-वे बनाया गया है। ट्रायल के दौरान ट्रैक्टर, मोटरसाइकिल सहित अन्य निषेध वाहनों के अलावा अन्य किसी को नहीं रोका जाएगा। बांदीकुई-जयपुर एक्सप्रेस-वे के खुल जाने के बाद जयपुर से दिल्ली का सफर आसान और कम समय यानी ढाई से तीन घंटे का रह जाएगा।


इस प्रकार है प्रस्तावित टोल


-66.91 किमी जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेस-वे पर 150 रुपए टोल।
-जयपुर-बांदीकुई-सोहना एक्सप्रेस वे पर 550 से 560 रुपए टोल।
-सोहना से गुरुग्राम छह लेन हाइवे पर 130 रुपए टोल।
-जयपुर से दिल्ली के बीच 680 से 690 रुपए टोल।
(निजी कार चालकों के लिए)


निर्देश मिलने के बाद शुरू होंगे टोल


जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेस-वे पर ट्रायल रन बुधवार सुबह आठ बजे से शुरू कर रहे हैं। शुरुआत में दिल्ली एक्सप्रेस वे और मनोहरपुर हाइवे का ट्रैफिक लिया जाएगा। बाद में अन्य मार्गों का ट्रैफिक लेंगे। उच्च स्तर से निर्देश मिलने के बाद टोल गेट चालू हो जाएंगे।
-बीएस जोईया, परियोजना निदेशक, एनएचएआइ दौसा इकाई